मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि : मसूद अजहर वैश्विक आतंकी घोषित
संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा समिति ने पुलवामा हमले के मास्टर माइंड जैश – ए – मोहम्मद ए सरगना ओर कुख्यात आतंकी अजहर मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया। टीवी छनलों के माध्यम से यह खबर सब तरफ फ़ेल गयी ए ओर जहां भारत में खुशी की लहर है लोग सरकार ओर उसके प्रयासों की तारीफ कर रही है वहीं कांग्रेस और उनके प्रवक्ता टीवी पर बता रहे हैं कि यह कोई बड़ी बात नहीं है। indyaTV के शो जहां यह ख़बर फ्लैश हुई तब प्रवक्ता राजीव शुक्ला ने अपनी राय रखी।
नई दिल्ली: पुलवामा और पठानकोट के गुनहगार आतंकी मसूद अजहर पर मोदी सरकार की बड़ी कूटनीतिक जीत हुई है. संयुक्त राष्ट्र ने मसूद अजहर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित कर दिया है. मोदी सरकार की बड़ी कूटनीतिक जीत. चीन ने अपनी आपत्ति वापस ले ली है. चीन हर बार अड़ंगा लगाता आ रहा है. मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित किए जाने के बाद उसकी संपत्ति जब्त होगी. मसूद अजहर के आने-जाने पर रोक लगेगी.
चीन ने 13 मार्च को 1267 अलकायदा प्रतिबंध समिति में अमेरिका, ब्रिटेन से समर्थित फ्रांस के एक प्रस्ताव को यह कह कर बाधित कर दिया था कि उसे मामले के अध्ययन के लिए और वक्त चाहिए. चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा था कि प्रस्ताव पर रोक यह ध्यान में रखते हुए भी लगाई गई थी कि पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद संबंधित पक्ष को बातचीत करने का समय मिल सके.
इसके बाद अमेरिका ने अजहर को काली सूची में डालने के लिए 27 मार्च को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सीधे एक प्रस्ताव पेश कर दिया था जिसके बारे में चीन ने कहा था कि यह 1267 समिति को कमतर आंकने के बराबर है. प्रवक्ता की तरफ से सोमवार को की गई ये टिप्पणियां पहली बार की गई हैं जब चीन ने अजहर के मुद्दे को सुलझाने की प्रगति के बारे में कुछ कहा.
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!