Friday, May 23

सीए विशाल पुरी को भारत सरकार की नवरत्न कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  22 मई :

भारत सरकार ने सीए विशाल पुरी, जो कि आईसीएआई की एनआईआरसी की चंडीगढ़ शाखा के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं, को नवरत्न सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त किया है। यह कंपनी केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय के अंतर्गत आती है, जिसके माननीय मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर हैं।

यह प्रतिष्ठित नियुक्ति सीए पुरी की पेशेवर सेवाओं और जनहित में उनके योगदान को मान्यता देती है। आईसीएआई की चंडीगढ़ शाखा के सदस्यों ने उन्हें इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी है और उनके नए दायित्व में निरंतर सफलता की कामना की है।