डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 13 मई :
मानव मंगल स्मार्ट स्कूल, मोहाली के पांच स्टूडेंट्स ने सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में 98 प्रतिशत या इससे अधिक अंक हासिल किए हैं। स्कूल के छात्र साकेत गर्ग ने 99.2 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं, कनिका सिंगला 98.8 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे और अदिति 98.4 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रही हैं। जप्प कौर ने 98.2 और शौर्य सहगल ने 98 प्रतिशत अंक हासिल लेकर शानदार प्रदर्शन किया है। स्कूल के 26 स्टूडेंट्स ने 97 फीसदी या इससे अधिक अंक हासिल किए हैं।
वहीं 51 स्टूडेंट्स ने 95 फीसदी या इससे अधिक अंक हासिल किए हैं। स्कूल के 111 स्टूडेंट्स 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने में सफल रहे हैं। जबकि 198 स्टूडेंट्स 80 फीसदी से अधिक अंक लेने में सफल रहे हैं। स्कूल के 12 छात्रों ने इंग्लिश और 3 ने हिंदी, फ्रेंच व एआई में शत प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। स्कूल के 299 स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे थे और सभी पास हो गए हैं। स्कूल के छात्रों का औसत प्रतिशत 82.88 है। स्कूल के डॉयरेक्टर संजय सरदाना ने स्टूडेंट्स को बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
मानव मंगल हाई स्कूल में याशिका ने मारी बाजी
चंडीगढ़ के सेक्टर 21 स्थित मानव मंगल हाई स्कूल के 9 स्टूडेंट्स ने 97 या इससे अधिक अंक हासिल किए हैं। याशिका ने 99 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में टॉप किया है। यान्वी ने 98.4 व अन्वी गुप्ता ने 98 फीसदी अंक हासिल किए हैं। जानकारी के अनुसार स्कूल के 15 स्टूडेंट्स ने 95 प्रतिशत या इससे अधिक अंक हासिल किए हैं। स्कूल के 32 स्टूडेंट्स ने सीबीएसई की दसवीं कक्षा की परीक्षा में 90 या इससे अधिक अंक हासिल किए हैं। स्कूल के 116 छात्र परीक्षा में बैठे थे और सभी परीक्षा में पास हो गए हैं।