Tuesday, May 13

डॉ. अशोक कुमार मित्तल ने भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम का स्वागत किया; सेना और सरकार की संतुलित नीति की सराहना की

डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर – 12 मई :

 राज्यसभा सांसद और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के संस्थापक चांसलर डॉ. अशोक कुमार मित्तल ने भारत और पाकिस्तान के बीच घोषित तत्काल युद्धविराम का स्वागत किया है।

अपने बयान में डॉ. मित्तल ने भारतीय सेना के साहस, अनुशासन और लगातार सतर्क रहने की भावना की सराहना की, जिन्होंने हर परिस्थिति में देश की रक्षा की। उन्होंने हाल के तनावों के दौरान सरकार द्वारा अपनाई गई दृढ़ और सोच-समझकर की गई रणनीति की भी प्रशंसा की, जो देश की सुरक्षा और शांति के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

 डॉ. अशोक मित्तल ने कहा,”मैं भारत और पाकिस्तान के बीच तत्काल युद्धविराम की घोषणा का स्वागत करता हूं। इस अवसर पर मैं हमारी सेना के अद्भुत साहस, अनुशासन और सतर्कता के लिए गहरी प्रशंसा प्रकट करता हूं। कठिन परिस्थितियों में भी देश की रक्षा के प्रति उनका समर्पण पूरे देश को गर्व और विश्वास से भर देता है।”

 चर्चा पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, “मैं भारत सरकार की स्पष्ट और दृढ़ कार्रवाई की सराहना करता हूं, जिसने आतंक फैलाने वालों को खत्म किया और साथ ही संतुलित, मापा हुआ और उकसावे से बचने वाला रुख अपनाया। यह संतुलित दृष्टिकोण रणनीतिक परिपक्वता और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति सरकार की अडिग प्रतिबद्धता को दर्शाता है। जय हिंद।”