Wednesday, May 7

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  06 मई :

भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ (SBIOA) के त्रिवार्षिक आम चुनाव (2025–2028) सफलता पूर्वक संपन्न हो गए हैं। चुनाव समिति द्वारा घोषित परिणामों के अनुसार, कॉमरेड प्रियव्रत एवं राजीव सरहिंदी के नेतृत्व वाली अपनी टीम ने प्रचंड बहुमत प्राप्त किया।

पंचकूला मॉड्यूल में यह चुनाव वरिष्ठ कॉमरेड श्री हरविंदर सिंह के नेतृत्व में लड़ा गया व सभी सीटों पे शानदार जीत दर्ज की है। विजयी टीम में कॉमरेड विनय कुमार (प्रधान), प्रेम पवार (उप महासचिव), निर्मल सेतिया (जोनल ट्रेजरर), अनिल कुमार (क्षेत्रीय सचिव – करनाल) और हरीश कक्कड़ (क्षेत्रीय सचिव – अंबाला) शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त, कॉमरेड रितु पूरी (महिला प्रतिनिधि), राम किशोर (सहायक महासचिव), विकास कुमार, संजीव कुमार, पंकज कुमार, अनुप कुमार (जोनल कमेटी सदस्य), रविन्द्र चौहान एवं दीपक सोढ़ी को निर्विरोध निर्वाचित होने का गौरव प्राप्त हुआ है।

इस अवसर पर उप महासचिव कॉमरेड प्रेम पवार ने कहा, “हम अपने सभी सदस्यों, सहयोगियों एवं समर्थकों के अथक प्रयासों और अटूट विश्वास के लिए हृदय से आभार प्रकट करते हैं। यह जीत हमारे सामूहिक समर्पण, प्रतिबद्धता एवं सतत विकास की भावना का प्रमाण है। हम अपने अधिकारी साथियों की समस्याओं के समाधान हेतु प्रतिबद्ध रहते हुए, संगठन, बैंक और देश की प्रगति के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे। इस जीत में रितु वर्मा, ज्योति राय, मंजू शर्मा, देवी दयाल, प्रवीण कुमार, जगमोहन मिश्रा, कनिष्क भगत, तीरथ कुमार, जतिंदर नारंग, मुकेश, मोहित सैनी, वैभव शर्मा, सुरेश नारंग, नरेश पाल, इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।