गवर्नमेंट कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 15 में “वन नेशन, वन इलेक्शन” पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 23 अप्रैल :
गवर्नमेंट कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 15, पंचकूला में 12वीं की छात्राओं के लिए “वन नेशन, वन इलेक्शन” विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं को केंद्र एवं राज्यों के विधानसभा चुनाव एक साथ करवाने का महत्त्व और इसके राष्ट्रीय हित में होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया और वरिष्ठ नेता श्याम लाल बंसल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। बंतो कटारिया ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि “वन नेशन, वन इलेक्शन” की व्यवस्था देश की प्रगति को गति देने में सहायक होगी, इससे बार-बार चुनाव कराने की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी, जिससे समय की बचत होगी और प्रशासनिक कार्यों में तेजी आएगी।
श्याम लाल बंसल ने कहा, इस व्यवस्था से मतदाताओं में चुनाव के प्रति रुचि बढ़ेगी और मतदान प्रतिशत में भी इजाफा होगा। श्याम लाल बंसल ने कहा, देश की आशा और भविष्य युवा पीढ़ी है, उन्हें देश की तरक्की में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। विद्यालय की प्रधानाचार्या मीना गहलावत ने कहा, सभी विद्यार्थी भविष्य की मतदाता हैं और उन्हें देशहित में सही निर्णय लेने चाहिए।
जिला संयोजक आशीष गुलेरिया ने कहा कि एक साथ चुनाव कराने से देश का बड़े पैमाने पर आर्थिक लाभ होगा और विकास कार्यों में तेज़ी आएगी।