अमेरिका अपने से कमजोर देशों पर पुलिस नियंत्रण थोप रहा है – जगजीत सिंह डल्लेवाल
अगर देश की सरकार अमेरिका के दबाव में आकर किसानों को विस्थापित करने के लिए कोई समझौता करती है तो देश के किसान इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे
रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 16 अप्रैल :
गांव डल्लेवाला में भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर के रोष मार्च से प्रेस बयान जारी करते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जगजीत सिंह दल्लेवाल ने केंद्र की मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना दबदबा कायम रखने वाला देश अमेरिका अपने से कमजोर देशों पर अपना आधिपत्य जमाए हुए है। उन्होंने कहा कि इससे पहले अप्रैल 1994 में इसी देश ने तानाशाही करते हुए विश्व बैंक के माध्यम से अपने से कमजोर 109 देशों के किसानों की कृषि को नष्ट करने के लिए गैट जैसे समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार अमेरिका के दबाव में आकर देश के कृषि क्षेत्र को तबाह करने के लिए कोई समझौता करती है तो देश के किसान इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। जगजीत सिंह दल्लेवाल ने पंजाब की भगवंत मान सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताते हुए कहा कि आप सरकार ने केंद्र सरकार के इशारे पर किसानों के साथ विश्वासघात किया है और बैठक में गए किसानों को गिरफ्तार करके धोखे से विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया है। उन्होंने कहा कि मेरे गांव के सभी लोगों के सहयोग से गांव दल्लेवाला में किसानों का धरना अपनी मांगों को लेकर तथा पंजाब सरकार की धोखाधड़ी के खिलाफ उसी दिन से उसी तरह जारी है। उन्होंने कहा कि इस गांव में हजारों की संख्या में एकत्रित हुए किसानों द्वारा शहरवासियों के सहयोग से एक बड़ी कांफ्रेंस भी आयोजित की गई है तथा सिद्धूपुर संगठन द्वारा भी पिछले दिनों गांव के गुरुद्वारा साहिब में एक बड़ी मीटिंग की गई थी। उन्होंने कहा कि आज भी 60-70 किसान और 20-30 किसान पत्नियाँ दिन-रात इस विरोध प्रदर्शन में लगातार भाग ले रहे हैं! उनके आवास और लंगर की जिम्मेदारी दल्लेवाला गांव के पूरे समुदाय द्वारा वहन की जा रही है। गांव डल्लेवाला में चल रहे मार्च में बीकेयू एकता सिद्धुपुर के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगजीत सिंह दल्लेवाल, फरीदकोट जिला अध्यक्ष बोहर सिंह रुपाईयां वाला, जिला कोषाध्यक्ष गुरादित्ता सिंह नंबरदार बाजाखाना, सादिक ब्लॉक अध्यक्ष नायब सिंह शेर सिंह वाला, सुखचरण सिंह काला अध्यक्ष गोलेवाला ब्लॉक, छिंदा सिंह काबल वाला, बाबा वीर सिंह बाजाखाना, गुरप्रीत सिंह सिद्धू वाड़ा भाईका, जसपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान नेता और किसान महिलाएं मौजूद थीं। साधनवाला, इकबाल सिंह वाड़ा भाईका, गुरप्रीत सिंह मुमारां, गुरलाल सिंह, गुरादित्ता सिंह, मक्खन सिंह आदि।