Wednesday, April 16

अग्नि सेवा सप्ताह के अंतर्गत फायर सेफ्टी डेमो का आयोजन, आमजन को किया गया जागरूक
अग्नि सेवा सप्ताह के अंतर्गत फायर सेफ्टी डेमो का आयोजन, आमजन को किया गया जागरूक

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 15 अप्रैल :

फायर स्टेशन सेक्टर 32, चंडीगढ़ द्वारा फायर अवेयरनेस एंड सेफ्टी एसोसिएशन (एफएएसए) के सहयोग से स्वराज माज़दा लिमिटेड (एसएमएल), सेक्टर 34, चंडीगढ़ में अग्नि सेवा सप्ताह के उपलक्ष्य में एक डेमोंस्ट्रेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में सब फायर ऑफिसर जसमीत सिंह और लीडिंग फायरमैन भूपिंदर सिंह ने एसएमएल कार्यालय में स्थापित अग्निशमन उपकरणों के सही उपयोग का प्रदर्शन किया और वहाँ उपस्थित लोगों को अग्नि सुरक्षा की जानकारी दी।

स्टेशन फायर ऑफिसर सेक्टर 32, चंडीगढ़ दिलीप कुमार और एफएएसए के प्रेसिडेंट जसज्योत सिंह अलमस्त ने संयुक्त बयान में बताया कि ऐसे जागरूकता और प्रदर्शन कार्यक्रम वर्ष भर विभिन्न स्कूलों, पेट्रोल पंपों, बाज़ारों और आवासीय क्षेत्रों में आयोजित किए जाएंगे।

इस अवसर पर फायर अवेयरनेस एंड सेफ्टी एसोसिएशन के चेयरमैन आर्किटेक्ट सुरिंदर बहगा और सचिव गुरसिमरन कौर विशेष रूप से उपस्थित रहीं।