Tuesday, April 1

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जीरकपुर , 26 मार्च :

ढकोली स्थित ओआरसी सैनिक अकादमी ने अपने टीआरएफ बैच के 5 होनहार छात्रों की शानदार उपलब्धि की घोषणा की है, जिन्होंने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (RIMC) देहरादून की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। यह उपलब्धि न केवल छात्रों की मेहनत और लगन को दर्शाती है, बल्कि अकादमी द्वारा दिए जाने वाले उत्कृष्ट मार्गदर्शन और प्रशिक्षण की गुणवत्ता को भी साबित करती है। चयनित छात्रों में चैतन्य झा और प्रणय झा, दोनों चंडीगढ़ से हैं, अरमान शर्मा हरियाणा के चरखी दादरी से, कर्णिक नांदल पानीपत से और जितेश सिंह पंजाब के जीरकपुर से हैं।

इन छात्रों के चयन से ओआरसी सैनिक अकादमी को गर्व महसूस हो रहा है, क्योंकि आरआईएमसी देहरादून भारत के सबसे प्रतिष्ठित सैन्य शिक्षण संस्थानों में से एक है, जहां से प्रशिक्षित छात्र आगे चलकर भारतीय सशस्त्र बलों में अधिकारी के रूप में कार्य करते हैं। अकादमी ने हमेशा से ही अपने छात्रों को सिर्फ शिक्षाविदों तक सीमित न रखकर उन्हें शारीरिक फिटनेस, अनुशासन और नेतृत्व कौशल में भी प्रशिक्षित किया है, जिससे वे कठिनतम परीक्षाओं में भी सफलता प्राप्त कर सकें। यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि संस्थान न केवल छात्रों के शैक्षणिक विकास पर ध्यान देता है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए भी प्रेरित करता है।

अकादमी के निदेशक रंजीत रंजन झा ने इस मौके पर छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता केवल एक परीक्षा पास करने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि एक सैनिक बनने का सपना देखने वाले छात्रों को राष्ट्र की सेवा के प्रति समर्पित होना चाहिए और अनुशासन, ईमानदारी और कर्तव्यपरायणता को अपने जीवन का मूल मंत्र बनाना चाहिए। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए यह भी कहा कि भारतीय सेना में जाना केवल एक करियर विकल्प नहीं, बल्कि देश की सेवा करने का एक गौरवपूर्ण अवसर है।

ओआरसी सैनिक अकादमी इस सफलता से बेहद उत्साहित है और भविष्य में भी ऐसे ही होनहार छात्रों को तैयार करने के लिए संकल्पित है। संस्थान ने इन छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशा जताई है कि वे आरआईएमसी में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे और आगे चलकर देश की सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।