देश की सबसे बड़े साइक्लोथॉन के लिए मिला सममान होशियारपुर वासियों को समर्पित
तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 04 मार्च :
फिट बाइकर क्लब द्वारा पिछले वर्ष आयोजित किए गए देश के सबसे बड़े सचदेवा स्टॉक्स होशियारपुर साइक्लोथॉन सीजन-4, जिसने इंडिया बुक ऑफ रिकॉड्र्स में अपना नाम दर्ज करवाया था, के गौरव को बढ़ाते हुए क्लब के अध्यक्ष परमजीत सिंह सचदेवा को इंडिया बुक ऑफ रिकॉड्र्स द्वारा दिल्ली में आयोजित एक समारोह के दौरान यह पुरस्कार प्रदान किया गया। यह पुरस्कार प्रोफेसर चू बाओ कू चेयरमैन नीति एव विकास सलाहकार परिषद वियतनाम फेडरेशन आफ यूनेस्को एसोसिएशन और इंडिया बुक ऑफ रिकॉड्र्स की प्रबंध संपादक नीरजा रॉय चौधरी द्वारा परमजीत सचदेवा को प्रदान किया गया। इस अवसर पर परमजीत सचदेवा ने यह सममान होशियारपुर की जनता को समर्पित करते हुए कहा कि इस साइक्लोथॉन में भाग लेने वाले साइकिलिस्ट तथा इसे सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी लोग बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि तत्कालीन डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर कोमल मित्तल, एस.एस.पी. सुरेंदर लांबा, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, सिविल डिफेंस के लोकेश ओहरी व प्रमोद शर्मा, बल-बल सेवा सोसायटी के हरकृष्ण काजला व उनकी टीम, मनी गोगिया व उनकी टीम समेत सैकड़ों स्वयंसेवकों ने दिन-रात काम कर इस साइक्लोथॉन को देश का सबसे बड़ा साइक्लोथॉन बनाया। परमजीत सचदेवा ने कहा कि फिट बाइकर क्लब भविष्य में भी होशियारपुर निवासियों के सहयोग से ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा। उल्लेखनीय है कि इस साइक्लोथॉन में 10000 से अधिक लोगों ने भाग लिया।