सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 11 फ़रवरी :
फोटोग्राफी के क्षेत्र में कामयाबी के लिए रचनात्मकता जरूरी है। लगातार बढ रहे मीडिया, जनसंपर्क और विज्ञापन उद्योग, ई-कॉमर्स सहित अन्य क्षेत्र फोटोग्राफी के लिए अच्छे कैरियर विकल्प के रूप में उभर रहे है। भले ही मोबाइल फोन ने आज हर किसी को फोटोग्राफर बना दिया है, बावजुद इसके पेशेवर फोटोग्राफी का जनून लोगों में बरकरार है। पेशेवर फोटोग्राफी में कैरियर की अपार संभावनाएं है। उक्त शब्द हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी हिसार के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अजय कुमार ने डीएवी गर्ल्स कॉलेज में जनसंचार विभाग की ओर से फोटोग्राफी पर आयोजित वर्कशाप में कहे। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम विभाग अध्यक्ष परमेश कुमार की देखरेख में हुआ।
डॉ अजय ने कहा कि फोटोग्राफी पूर्णतः तकनीकी जानकारी पर आधारित है। इसके लिए प्रशिक्षण बहुत जरूरी है। एक्सपोजर ट्राइंगल यानि अपर्चर, शटर एवं आइएसओ की जानकारी से फोटो अंडर एक्सपोज या ओवर एक्सपोज से बचाया जा सकता है। शार्प शॉट के लिए व्हाइट बैलेंस व फोकस मोड की जानकारी बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि फोटोग्राफी संयोजन के लिए रूल ऑफ थर्ड, लिडिंग लाइन, नोस रूम, हेड रूम इत्यादि नियमों के बारे में पता होना जरूरी है। रचनात्मक फोटोग्राफी में पोस्ट प्रोडक्शन काफी महत्वपूर्ण है। लाइटरूम व फोटोशॉप सॉफ्टवेयर के जरिए फोटो में काफी सुधार किए जा सकते है। फोटोग्राफी के दौरान एक्सपोजर में कहीं कमी रह जाती है, तो सॉफ्टवेयर के जरिए उसे ठीक किया जा सकता है।
अब शादी ब्याह तक सीमित नहीं है फोटोग्राफीः
डॉ अजय ने कहा कि अब फोटोग्राफी शादी ब्याह तक सीमित नहीं है। आधुनिक जीवन शैली में फोटोग्राफी जीवन का अहम हिस्सा बन चुकी है। ई-कॉमर्स वेबसाइट, पोर्टफोलियो, सेलिब्रिटीज व राजनीतिज्ञों के लिए सोशल मीडिया मैनेजमेंट, समाचार पत्र-पत्रिकाएं, पर्यटन उद्योग, रियल एस्टेट, उत्पादों की फोटोग्राफी, वन्यजीव के अलावा ऐसे अनेक क्षेत्र हैं, जहां फोटोग्राफी की अपार संभावनाएं है।
डॉ मीनू जैन ने कहा कि फोटोग्राफी में कैरियर की अपार संभावनाएं है। फोटोग्राफी सीखकर छात्राएं कैरियर की बुलंदिया छू सकती है। उन्होंने मुख्य वक्ता का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विभाग की प्राध्यापिका नेहा ठाकुर व हिमानी जांगडा ने सहयोग दिया।