Friday, February 7
  • केंद्र सरकार ने कपड़ा, चीनी, दूध, दही पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगाकर देश व प्रदेश में महंगाई को बढ़ाने का काम किया है- बजरंग गर्ग
  •  केंद्र सरकार ने जीएसटी के तहत 5, 12, 18 व 28 प्रतिशत टैक्स लगा कर आम जनता पर आर्थिक बोझ डालने का काम किया है- बजरंग गर्ग

मुनिश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 06 फ़रवरी :

व्यापारी प्रतिनिधियों की एक आवश्यक मीटिंग हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में केंद्र सरकार द्वारा बार-बार जीएसटी की दरों में बढ़ोतरी करने पर नाराजगी प्रकट की। व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने आम जरूरत के समान पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाकर जनता पर महंगाई का बोझ डाल दिया है। जब से देश आजाद हुआ है तब से अब तक कपड़ा, चीनी, दूध, दही पर कोई टैक्स नहीं था मगर सरकार ने इन पर भी 5 प्रतिशत जीएसटी लगाकर महंगाई को बढ़ाने का काम किया है। बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार ने जीएसटी लागू करते समय कहा था कि देश में जीएसटी के तहत एक ही टैक्स होगा लेकिन सरकार ने 5, 12, 18 व 28 प्रतिशत चार प्रकार के टैक्स लगाकर जनता पर आर्थिक बोझ डालने का काम किया है। यहां तक कि केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी लागू करने के बाद अनाज पर मार्केट फीस समाप्त करनी थी वह भी खत्म नहीं की है, जो सरासर गलत है। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड के चेयरमैन संजय कुमार अग्रवाल ने कहा है कि जीएसटी में टैक्सों की दरें कम करके सिर्फ दो स्लैब करने की जरूरत है जबकि केंद्र सरकार ने भी जीएसटी में सलीकरण करके टैक्स कम करने की बात कही थी मगर केंद्र सरकार ने केंद्रीय वार्षिक बजट में किसी प्रकार की जीएसटी में रियायतें ना देने से व्यापारी व आम जनता में भारी नाराजगी हुई है। बजरंग गर्ग ने कहा कि देश व प्रदेश के व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता को केंद्रीय वार्षिक बजट में जीएसटी में टैक्स की दरें कम करने की काफी उम्मीद थी। केंद्र सरकार ने जिन वस्तुओं पर टैक्स नही था उस पर टैक्स लगा दिया और जिन वस्तुओं पर 5 प्रतिशत वेटकर था उस पर 18 व 28 प्रतिशत जीएसटी लगा दिया। जिसके कारण देश व प्रदेश के व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता में सरकार के प्रति बड़ी भारी नाराज़गी है। देश में खाद्य वस्तुएं व हर जरूरत का समान पहले से लगभग दो गुणा से ज्यादा महंगा हो गया है।इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रदेश महासचिव रमेश खुराना, रोहतक जिला प्रधान पंकज सचदेवा, व्यापार मंडल घड़ी एसो के प्रदेश संयोजक गौरव मित्तल, प्रदेश संगठन मंत्री राजेंद्र बंसल हिसार, झज्जर जिला प्रधान सुभाष गुज्जर, हिसार जिला प्रधान पवन गर्ग, प्रदेश उप प्रधान राहुल जैन, कमलेश चहल, राजीव अत्री, प्रेम आहूजा, सुनील कुमार, गुलशन गिरधर, जितेंद्र कुमार, महेश आहूजा, संजय सोनी, राजकुमार आहुजा, राम जी गहलोत, राजकुमार जिंदल, प्रिंस साहनी, प्रवीण वधवा आदि व्यापारी प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।