जसबीर सिंह बंटी के सीनियर डिप्टी मेयर बनने पर कृष्णा मार्किट ने किया सम्मानित
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 05 फ़रवरी :
कृष्णा मार्किट सेक्टर 41 द्वारा बुधवार को चंडीगढ़ नगर निगम में जसबीर सिंह बंटी के सीनियर डिप्टी मेयर चुने जाने पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया। कृष्णा मार्किट के प्रधान ओम प्रकाश काका की अध्यक्षता में आयोजित सम्मान समारोह में पहुंचने पर नवनिर्वाचित सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी को फूलमालाएं पहना और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मार्किट के अन्य पदाधिकारी जनरल सेक्रेटरी ईश्वर, केशियर तहसील राणा सहित दुकानदार मनीष कुमार उर्फ मनु व अन्य उपस्थित थे। इस दौरान मार्किट के दुकानदारों ने सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी को मार्किट में पार्किंग, साफ सफाई और हाई मास्ट लाइट लगाए जाने से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी ने उन्हें सम्मानित किए जाने मार्किट का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि शहर के विकास को लेकर सभी पार्षद एकमत हैं और हमेशा रहते हैं। उन्होनें कहा कि कृष्णा मार्किट से सम्बधित समस्याओं का जल्द समाधान करा दिया जाएगा। मार्किट में हाई मास्ट लाइट लगाए जाने का मुद्दा वो निगम सदन में लाएंगे और जल्द से जल्द इसे इंस्टाल करवाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ के सांसद और पार्टी प्रदेशाध्यक्ष के दिशानिर्देश अनुसार सभी पार्षद शहर और वार्ड के विकास के लिए चौबीसों घंटे लोगों के सम्पर्क में रहंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करवाएंगे।