रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 10 जनवरी :
पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल रजि के प्रदेश अध्यक्ष अमित कपूर ने कहा कि आबकारी कराधान विभाग पंजाब की ओर से पूरे प्रदेश में शहर -शहर में डोर टू डोर सर्वे करके कारोबारियों को जी.एस.टी. से पंजीकृत करने की मुहिम शुरू कर की है और दूसरी ओर दुकानदारों पर पूरी फोर्स को ले कर चैकिंग के नाम पर एक दहशत का माहौल खड़ा कर दिया है जिसको पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल (रजि )कभी भी स्वीकार नहीं करेगा कपूर ने कहा की पंजाब में हर रोज जी.एस.टी. विभाग की ओर से छोटे भोले- भाले कारोबारियों को व्यर्थ में परेशान किया जा रहा हे। अमित कपूर ने कहा कहीं सर्वे तो कहीं चैकिंग के नाम पर कारोबारियों को इस कदर जलील कर एक दहशत का माहौल बनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारियों का कहना है अभियान के प्रति जागरूक करने के लिए व्यापारिक संगठनों के नुमाइंदों से बैठकें की जा रही हैं ताकि किसी तरह का भ्रम पैदा नहीं हो। लेकिन दूसरी ओर अगर रामपुरा की बात करे तों ऐसे कारोबारी भी है जिन पर पूरी फोर्स के साथ इनकी टीम चेकिंग के नाम पर एक दहशत का माहौल बना रही है।
कल रामपुरा से शहरी प्रधान सुनील बिटा का फोन आया उन्होंने सारे इस कर्म की जानकारी दी शहर में जेसे ही जीएसटी विभाग के कर्मचारी पुलिस फोर्स के साथ बाजारों में आकर दुकानों में चेकिंग के नाम पर दहशत का माहोल बनाया पूरे व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकानें बंद कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी ।सूचना मिलते ही ज्यादातर दुकानदारों में हड़कंप मच गया। फूल बाजार, मुख्य चौंक तथा कुछ अन्य बाजारों के दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर स्थानीय फूल बाजार में एकत्र होना शुरु हो गए। फूल बाजार में बड़ी संख्या में एकत्र दुकानदारों द्वारा राज्य सरकार तथा विभाग पर दुकानदारों को बेवजह परेशान करने का आरोप लगाते हुए बाजार में स्थित एक दुकान में चैकिंग कर रही विभाग की टीम का घेराव कर जोरदार नारेबाजी की गई।
विभाग पर दुकानों की जबरन चैकिंग कर दुकानदारों को परेशान करने के आरोप लगाते हुए रामपुरा प्रधान सुनील बिटा ने कहा कि विभाग की ऐसी किसी भी कार्रवाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा जरूरत पड़ने पर जोरदार संघर्ष किया जाएगा। करीब डेढ़ घंटे तक चले प्रदर्शन विभाग की टीम के जाने के बाद समाप्त हो गया। कपूर ने कहा की अगर जीएसटी विभाग ने ये छापेमारी बंद नही करी तो पूरे प्रदेश में व्यापारी धरने प्रदर्शन करेंगे और समय आने पर 1000 व्यापारियों का जत्था दिल्ली के चुनावो में जाकर इनके धकेशही की पोल खोल इनके कारनामे उजागर करेगा।