Monday, December 30

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज, सेक्टर 42 की एनएसएस विंग का 7 दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन समारोह आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  28   दिसंबर:

पीजीजीसीजी- 42 की प्राचार्य प्रोफेसर बीनू डोगरा के कुशल मार्गदर्शन में  एनएसएस विंग ने सत्र 2024-25 के अपने 7 दिवसीय (दिन और रात) विशेष शिविर का उद्घाटन समारोह आयोजित किया।इस अवसर पर वार्ड नंबर 24 के क्षेत्रीय पार्षद श्री जसबीर सिंह बंटी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के दुखद निधन की वजह से समारोह को संक्षिप्त किया गया। सर्वप्रथम कॉलेज की प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि को पौधा दे कर सम्मानित किया। तत्पश्चात एनएसएस विंग के प्रभारी श्री मेहर चंद ने मुख्य अतिथि तथा अन्य गणमान्यों का औपचारिक स्वागत किया।

मुख्य अतिथि श्री जसबीर सिंह बंटी ने एनएसएस स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए सबसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को याद किया और उनको श्रद्धांजलि भेंट की तथा देश के लिए उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों की प्रशंसा की।उन्होंने कॉलेज की छात्राओं को महिला सशक्तिकरण के सही अर्थ को समझने के लिए और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

काबिल-ए-गौर है कि इस सात दिवसीय शिवर में 200 एनएसएस स्वयंसेवक भाग ले रहे है जो कि आने वाले सात दिनों में अलग अलग गतिविधियों को कॉलेज में तथा कॉलेज द्वारा गोद लिए गए गांव कजहेड़ी में इन गतिविधियों को क्रियान्वित करेंगे। भले ही आज बारिश का दिन था, लेकिन बारिश के बाद भी सभी स्वयंसेवक शिविर में उत्साहपूर्वक शामिल हुए और आने वाले दिनों में शिविर को सफल बनाने की प्रतिज्ञा ली।

 कार्यक्रम का समापन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ रश्मि कोहली के द्वारा सभी का धन्यवाद करके संपूर्ण हुआ।