व्यापारी वर्ग को व्यर्थ में परेशान नहीं किया जाएगा

व्यापारी वर्ग को व्यर्थ में परेशान नहीं किया जाएगा,अपना बनता टैक्स अदा करें : सहायक कमिश्नर सेल टैक्स 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 18      अक्टूबर :

पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल (रजि )इकाई जैतो की एक विशेष बैठक व्यापार मंडल इकाई जैतो के प्रधान गोपाल कृष्ण शाली गर्ग की अध्यक्षता में करियाना भवन में हुई जिसमें जिला फरीदकोट के सहायक कमिश्नर मनमोहन कुमार और सीलम रानी ई.टी.ओ. एवं अन्य अधिकारी शामिल थे। इस मौके पर असिस्टेंट कमिश्नर सेल्स टैक्स ने व्यापारियों से कहा कि किसी भी व्यापारी व दुकानदार को व्यर्थ में परेशान नहीं किया जाएगा। उन्होंने समूह व्यापारी संगठनों से अपील की वह अपना बनता टैक्स अदा करें। इसके अलावा उन्होंने व्यवसाय से जुड़े कई अन्य विचारों पर भी व्यापारियों से चर्चा की।उन्होंने दुकानदारों से कहा कि बेचे गए सामान का बिल अवश्य काटें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि किसी भी दुकानदार ने बिना बिल काटे सामान बेचते पकडा गया तो उसे 20,000 रुपए जुर्माना होगा। उन्होंने कहा कि दुकानदार अपनी दुकान में पूरा स्टॉक रखें। उन्होंने आगे कहा कि पिछले साल की तुलना में इस बार लोगों ने काफी कम टैक्स जमा किया है।व्यापारियों को अपनी आय के अनुसार समय पर टैक्स जमा करना चाहिए ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर चैंबर ऑफ कॉमर्स के नेता और 20 से अधिक विभिन्न ट्रेडों जैसे टिम्बर, क्लॉथ मर्चेंट्स, जर्नल स्टोर एसोसिएशन, सीड्स एसोसिएशन, आयरन मर्चेंट्स, किराना एसोसिएशन, वेरायटी एसोसिएशन और अन्य व्यापारिक नेता उपस्थित थे। इस मौके पर पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के मुख्य मीडिया सलाहकार रघुनंदन पराशर विशेष तौर पर शामिल हुए। इस दौरान व्यापार मंडल जैतो के प्रधान गोपाल कृष्ण शैली गर्ग ने सभी व्यापारियों से अपील की कि वे उपभोक्ताओं को केवल साफ सुथरा सामान ही बेचें। उन्होंने कहा कि यह हर दुकानदार की जिम्मेदारी है कि वह उपभोक्ता को सामान देने से पहले उसकी एक्सपायरी डेट जांच ले। व्यापारी नेता शैली गर्ग ने कहा कि वे अपना कारोबार  खुलकर बेचे और  माल का बिल काटे ।उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि वे  हिसाब- किताब रखें और टैक्स का भुगतान अवश्य करें ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो।