श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ आयोजन एवं कलश यात्रा की तैयारी
- जैतो में बंसीवाला भक्तजन द्वारा पितृपक्ष में श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ आयोजन एवं कलश यात्रा की तैयारी ज़ोरों पर
- भव्य कलश यात्रा कर नगर देवता की पूजा कर कथा का शुभारंभ होगा – सिंगला
रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 18 सितंबर :
बाबा बंसी वाला जी गुरु परिवार एवं समूह भक्तजन जैतो द्वारा परम् श्रदेय बैकुंठ वासी गौलोक गमन महान संत बाबा बंसी वाला जी के आशीर्वाद से पितृपक्ष श्राद्ध पक्ष में वीरवार 26 सिप्तम्बर से 2 अक्तूबर को सर्वपितृ अमावस्या तक जैतो शहर में श्री कालू राम जी की बगीची ( पावन धाम ) जैतो में श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन की तैयारियाँ पूरे ज़ोरों पर चल रही है। जानकारी देते हुए कथा आयोजन के चेयरमैन प्रदीप सिंगला, प्रधान सोनी शिवा, सचिव लवदीप गोयल, कोषाध्यक्ष हितअभिलाष सिंगला कथा ऊप चेयरमैन संजीव बांसल ने बताया कि श्री मदभागवत ज्ञान कथा यज्ञ के लिए वीरवार 26 सिप्तम्बर को कलश यात्रा सुबह 8.30 बजे श्री कालू राम जी की बग़ीची (पावन धाम) से चलेगी ।इस भव्य कलश यात्रा को करके नगर देवता की पूजा करने के बाद कथा का शुभारंभ किया जाएगा । सुबह कलश यात्रा के समय भंडारा प्रशाद वितरण भी किया जाएगा ।उसके बाद हर रोज़ साँय 3.00 बजे से साँय 6.00 बजे तक व्यासपीठ आचार्य श्री रजनीश जी अपनी वाणी से मोक्षदायिनी श्री मदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ करेंगे। 2 अक्तूबर बुधवार सर्वपितृ अमावस्या को कथा संपूर्ण कर महायज्ञ कर के पूर्ण आहुति देने के बाद दोपहर 12 बजे से विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर उप प्रधान डा सुरेश महेश्वरी, मनीष बांसल बँटी, सह सचिव विकास मित्तल, को कैशियर गौरव गुप्ता, रमन गर्ग, जसवंत कुमार, भूषण मित्तल आदि हाज़िर थे।