- श्री चरणछोह गंगा खुरालगढ़ साहिब की प्रबंधक कमेटी का चुनाव आम पब्लिक में से किया जायेः बेगमपुरा टाईगर फोर्स
- श्री चरणछोह गंगा खुरालगढ़ साहिब जी की कमेटी में कम से कम 51 मैंबर बह आम पब्लिक से होने चाहिएः वीरपाल, नेकू, हैप्पी
तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 09 सितंबर :
होशियारपुर 9 सितम्बर बेगमपुरा टाईगर फोर्स के राष्ट्रीय चेरमैन तरसेम दीवाना तथा राष्ट्रीय प्रधान धर्मपाल साहनेवाल के दिशा निर्देशानुसार फोर्स की एक मीटिंग फोर्स के मुख्य कार्यालय मुहल्ला भगत नगर होशियारपुर में फोर्स के ज़िला प्रधान हैप्पी फतेहगढ़ तथा ज़िला सीनियर उप-प्रधान सतीश कुमार शेरगढ़ की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में बहादुर तथा जांबाज प्रदेशाध्यक्ष बीरपाल ठरोली, दोआबा प्रधान नेकू अजनोहा ने विशेष तौर पर उपस्थित हुये। मीटिंग में बोलते हुये नेताओं ने कहा कि श्री गुरू रविदास महाराज जी की चरणछोह प्राप्त धरती इतिहासिक धार्मिक स्थान श्री चरणछोह गंगा खुरालगढ़ साहिब ज़िला होशियारपुर पंजाब गुरू रविदास नामलेवा संगतों तथा उस कौम का इतिहासिक धार्मिक स्थान है जोकि अब कौम के लिए पवित्र मक्का-मदीना बन चुका है जहां नत मस्तक होने के लिये देश विदेश से लाखों की गिनती में संगत आनी शुरू हो गई थी, पर इस स्थान की देखभल कर रही प्रबंधक कमेटी में काम कर रहे पढ़ लिखे बुद्धिजीवि लोगों को खुद बनी प्रबन्धक कमेटी ने बाहर का रास्ता दिखाकर 2019 से प्रधान बन कर बैठे एक ही व्यक्ति ने पवित्र सर्व सांझे स्थान को अपना घर समझकर गुरू घर की मान मर्यादा को ठेस पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि बड़े अफसोस की बात है कि हर साल करोड़ों का चढ़ावा होने के बावजूद भी अब तक चरण छोह गंगा खुरालगढ़ साहिब की प्रबन्धक कमेटी कोई प्राईमरी स्कूल, टैक्नीकल कॉलेज, छोटा मोटा हस्तपाल, लाईब्रेरी तक स्थापित नही कर सकी। यहां तक पीने वाली साफ पानी की टंकी के लिए भी कमेटी की ओर से सरकारों से मिन्नते की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जिस पवित्र स्थान को दुनिया का अजूबा बनाने की बातें की जा रही थी, वहां की प्रबन्धक कमेटी हमेशा पैसे के लेन देन के हिसाब किताब में उलझी रहती है तथा विवादों के कारण हमेशा चर्चा में रहती है। बेगमपुरा टाईगर फोर्स की ओर से संत सतविंदर हीरा राष्ट्रीय प्रधान ऑल इंडिया आदि धर्म मिशन (रजि.) भारत को विनती की है कि अपने अधिकारों के विशेष प्रयोग द्वारा राष्ट्र के महान संत सरवण दास सलेमटावरी जैसे महांपुरूषों की अध्यक्षता में एक पढ़े लिखे, बुद्धिजीवि वर्ग तथा पुरानी कमेटी के सभी मैंबरों की एक मीटिंग बुलाई जाये तथा तीन साल के लिए नई कमेटी का चुनाव किया जाये। उन्होेंने कहा कि कम से कम 51 मैंबरी कमेटी बनाई जाये जो हर महीने के काम की समीक्षा करे तथा सारा हिसाब चैक करे। उन्होंने कहा कि बेगमपुरा टाईगर फोर्स के हज़ारों कारकुन पूरे भारत में गुरू घर को आज़ाद करवाने तथा संगत के हवाले करने के लिये अभियान चलायेंगे। उन्होंने इतिहासिक धार्मिक स्थान की महत्ता को कायम रखने के लिये राष्ट्र के दर्दमन्दों को ही आगे आने की अपील की। इस अवसर पर अन्यों के इलावा राज कुमार बद्धण शेरगढ़, जस्सा सिंह नंदन, राहुल डाडा, रवि सुंदर नगर, मुनीष कुमार ढिल्लों, मुलख राज, रोहित नारा, ढिल्लों आदि उपस्थित थे।