पंजाबी समाज सभ्याचारिक मंच पंचकुला ने गत रविवार दिनांक 08-09-2024 को सायं 4 बजे सेक्टर 8 में मासिक परिवार मिलन का आयोजन किया। प्रोग्राम का शुभारंभ बलिंदर कौर के एक शब्द से हुआ। तदुपरांत मंच के अध्यक्ष आर पी मल्होत्रा ने पिछले माह आयोजित हुए मंच द्वारा विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस के सफल आयोजन की सदस्यों को वधाई दी। उन्होंने उस कार्यक्रम के सहयोगी हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हमें इस मंच से समाज में भाईचारे की भावना को बढ़ावा देते हुए पंजाबी बोली और सभ्याचार को भी उंचाईओं तक लेकर जाना है। पंकचुएलिटी ड्रा में अशोक भंडारी व डाॅ गुरशरण सिंह को इनाम मिले। कार्यक्रम में विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस में भाग लेने वाले कलाकारों को भी सम्मानित किया गया।
इसके बाद सदस्यों ने तंबोले के दो राउंड का आनंद लिया जिसका संचालन रेखा साहनी ने किया। मंच के साथ हाल ही में जुड़े नए सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। मंच के ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी विजय सचदेवा ने प्रोग्राम का संचालन करते हुए सदस्यों को मंच पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया। इसमें डांस गीत ड्यूट व कविताएं प्रस्तुत की गईं। जिसे आर पी मल्होत्रा अशोक भंडारी विजय व मोहिनी सचदेवा, अनीता व अविनाश मेहता, सुरेखा व डाॅ गुरशरण, डाॅ पुनीत बेदी, मनील ग्रोवर, वीना व सुनील कपूर, वीना व सुरेंद्र अरोरा, बलिंदर कौर, दविंदर कौर सोढी, वीना सोफट, सतीश वर्मा, रेणु अब्बी आदि ने प्रस्तुत किया। परिवार मिलन चाए नाश्ते के साथ सम्पन्न हुआ। विजय सचदेवा ने आए हुए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया।