Wednesday, February 5

हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आआपा) के बीच सीटों को लेकर तालमेल नहीं बन पाया है और इसी का नतीजा है कि आज आम आदमी पार्टी ने अपने 20 उम्मीदवारो की पहली लिस्ट जारी कर दी। हरियाणा में 12 सितंबर तक तक नामांकन होना है और इसमें अभी तीन दिन बचे हैं।

  • ‘आआपा’ ने जारी कर दी 20 कैंडिडेट की पहली लिस्ट
  • लिस्ट में 11 वो सीटें वह हैं, जहां कांग्रेस पहले ही अपने उम्मीदवार उतार चुकी है

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 09      सितंबर :

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन की बात चल रही है। सुबह ही आआपा के नेताओं ने साफ किया था कि अगर कांग्रेस की तरफ से कोई सकारात्मक जवाब नहीं आता वे सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार हैं। आआपा ने राज्य की 20 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. कुछ देर पहले तक यह रिपोर्ट आ रही थी कि कांग्रेस और आआपा के बीच करीब-करीब गठबंधन फाइनल हो गया है। कांग्रेस पार्टी आआपा को पांच सीटें देने के लिए राजी हो गई है। लेकिन, आआपा के 20 उम्मीदवारों की सूची जारी करने के बाद सारे कयास खत्म हो गए।

आआपा ने नारायणगढ़ से गुरपाल सिंह, कलायत से अनुराग ढांढा, पुंडरी से नरेंद्र शर्मा, घरौंदा से जयपाल शर्मा, असंध से अमनदीप जुंडला, समलखा से बिट्टू पहलवान, उचाना कलां से पवन फौजी, डबवाली से कुलदीप गदराना, रनिया से हैप्पी रनिया, भिवानी से इंदू शर्मा, मेहम से विकास नेहरा और रोहतक से विजेंद्र हुड्डा को मैदान में उतारा है।