Wednesday, January 15

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 08 अगस्त :

नजदीकी गांव सेवेवाला में आज एक पति-पत्नी जमीन विवाद के चलते पानी की टैंकी पर पेट्रोल की बोतलों साथ चढ़ ग‌ए।इसकी  सूचना मिलते ही उप मंडल प्रशासन में हड़कंप मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरप्रीत सिंह अपनी गर्भवती पत्नी रमनप्रीत कौर को लेकर जैतो के नजदीक सेवेवाला गांव में जमीन के तबादले के लिए पानी की टैंकी पर चढ़ गया।सिविल और पुलिस प्रशासन परेशान हो गया । दम्पति ने कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह तेल छिड़क कर जान दे देंगे।मौके पर पहुंचे डी.एस.पी.जैतो सुखदीप सिंह ने परिजनों से बातचीत की और इस जाम को खुलवाया।

थानाध्यक्ष राजेस कुमार अकेले ही सीधे पानी टैंकी के पास पहुंचे और बातचीत करने लगे, जिसके बाद नायब तहसीलदार रणजीत सिंह खैरा भी मौके पर आए। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनके स्थानांतरण के लिए जो भी काम होगा, किया जाएगा।

इस मौके पर थानाध्यक्ष राजेस कुमार ने दोनों पति-पत्नी को नीचे उतारा।इस मौके पर गांव निवासी व पुलिस प्रशासन भी मौजूद था।