BJP स्वतंत्रता दिवस के मौके पर “विभाजन विभिषिका” अभियान चलाएगी, जिसमें 14 अगस्त के भारत-पाक बंटवारे के दर्द को जनता तक पहुंचाया जाएगा। साथ ही हर घर तिरंगा अभियान भी होगा। पार्टी जनता में देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता की भावना जागाएगी।

तिरंगा यात्रा में भाग लेना प्रत्येक भारतीय के लिए गौरव की बात – अजय मित्तल
डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 06 अगस्त :
भाजपा मुख्यालय पंचकमल में तिरंगा यात्रा एवं हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय एक महत्वपूर्ण बैठक की गयी। जिला अध्यक्ष अजय मित्तल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पूर्व मंत्री एवं तिरंगा यात्रा के प्रदेश संयोजक असीम गोयल, नगर परिषद् चेयरमैन कृष्ण लाम्बा, तिरंगा यात्रा के जिला संयोजक संजय आहूजा, सह संयोजक रंजीता मेहता सहित जिला एवं मंडल पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक को सम्बोधित करते हुए असीम गोयल ने कहा, आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस एवं आधुनिक टैकनोलजी के इस दौर में हमारी युवा पीढ़ी को अपनी मातृभूमि की सेवा और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की आन बान शान की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित होना चाहिए। असीम गोयल ने कहा, तिरंगा यात्रा और हर घर तिरंगा अभियान हमें एकजुटता और राष्ट्र प्रेम के सूत्र में बांधता है और ऐसे कार्यक्रमों में हर नागरिक को एक सच्चे भारतीय के नाते ज़रूर हिस्सा लेना चाहिए।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष अजय मित्तल ने बताया, आगामी 10 से 13 अगस्त के मध्य ज़िले के दोनों विधानसभाओ में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी साथ ही भाजपा की मंडल इकाई द्वारा भी मंडल स्तर पर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जायेगा। दिनांक 12 से 14 अगस्त को ज़िले के सभी शहीद स्मारकों पर स्वछता अभियान चला कर देश के वीर जवानो और स्वतंत्रता सेनानियों के स्मारक पर माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित किया जायेगा।
मित्तल ने बताया, भाजपा नेता एवं पदाधिकारी ज़िले में रह रहे शहीदों के परिवारजनो से सौहार्द भेंट कर कृतज्ञता के भाव के साथ उनको सम्मानित करने का कार्य करेंगे एवं 14 अगस्त की शाम शहीदों की शहादत को नमन करने के लिए मौन जुलुस भी निकाला जायेगा। अजय मित्तल ने जिलावासियों से तिरंगा यात्रा एवं हर घर तिरंगा अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की। बैठक का संचालन जिला महामंत्री जय कौशिक ने एवं बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों का धन्यवाद भवनजीत सिंह ने किया।