– मेयर ने सीवरमैनों को हड़ताल खत्म कर काम पर आने की अपील की
तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 27 मई :
मेयर नगर निगम सुरिंदर कुमार ने जानकारी दी कि नगर निगम में इनसोर्स पर कार्यरत सीवरमैन लगातार मांग कर रहे हैं कि उन्हें नियमित किया जाए। पहले वे आउटसोर्स के तहत काम कर रहे थे, लेकिन अब इनसोर्स के रूप में जोखिम भरा कार्य कर रहे हैं, इसलिए उन्हें प्राथमिकता के आधार पर स्थायी किया जाना चाहिए।
मेयर ने बताया कि सीवरमैनों की नियमित नियुक्ति को लेकर नगर निगम लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि नगर निगम होशियारपुर ने इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए प्रस्ताव संख्या 410, तिथि 10 अगस्त 2024 के माध्यम से यह सिफारिश पारित की और सरकार को अंतिम स्वीकृति के लिए भेजा। इसके तहत सरकार ने विस्तृत रिपोर्ट की मांग की, जिसके जवाब में नगर निगम ने अपने पत्र संख्या 304 (तिथि 27 जनवरी 2025) और पत्र संख्या 2074 (तिथि 23 मई 2025) द्वारा विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की।
रिपोर्ट में दर्शाया गया कि ये सीवरमैन पिछले 10-12 वर्षों से लगातार जोखिम भरा कार्य कर रहे हैं, लेकिन उन्हें केवल 10,000 रुपए वेतन दिया जा रहा है, जिससे उनका परिवार ठीक से चल नहीं पा रहा। प्राकृतिक न्याय के आधार पर नियमित नियुक्ति की शर्त को 10 वर्ष से घटाकर 3 वर्ष करने की सिफारिश की गई है ताकि इनसोर्स पर कार्यरत सीवरमैनों को प्राथमिकता के आधार पर नियमित किया जा सके।
मेयर सुरिंदर कुमार ने बताया कि सीवरमैनों की नियमित नियुक्ति के लिए नगर निगम द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस संदर्भ में नगर निगम कमिश्नर और संयुक्त कमिश्नर के साथ मिलकर स्थानीय निकाय मंत्री और होशियारपुर के विधायक के साथ कई बैठकें की जा चुकी हैं। वे भी इस विषय को गंभीरता से ले रहे हैं और सरकार के साथ लगातार चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने सीवरमैनों से अपील की कि हड़ताल के कारण जो सीवर लाइनें बंद हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर खोलने के लिए हड़ताल समाप्त करें ताकि नगर निगम का कार्य सुचारु रूप से जारी रह सके।