Saturday, May 24

पंजाब में बिजली की खपत में हुई वृद्धि: वेदांता के तलवंडी साबो थर्मल प्लांट बना राज्य का सबसे बड़ा बिजली उत्पादक

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पटियाला – 23 मई :

गर्मियों के मौसम से पहले पंजाब में बिजली की खपत में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसी के चलते मानसा जिले के बनावाला गांव के पास स्थित वेदांता पॉवर का निजी थर्मल प्लांट – तलवंडी साबो पावर लिमिटेड (टीएसपीएल), जो उत्तर भारत का सबसे बड़ा निजी थर्मल पावर प्लांट है, राज्य का सबसे बड़ा बिजली उत्पादक बनकर उभरा है। पंजाब के निजी थर्मल पावर प्लांट्स ने कुल 3,380 मेगावाट की क्षमता में से 3,136 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया है। इसके विपरीत, सरकारी थर्मल पावर प्लांट्स ने 2,300 मेगावाट की कुल क्षमता में से केवल 1,439 मेगावाट बिजली उत्पन्न की है। वर्तमान में, बनावाला स्थित टीएसपीएल प्लांट पंजाब में सबसे अधिक बिजली की आपूर्ति कर रहा है। यूनिट 1 से 604 मेगावाट, यूनिट 2 से 627 मेगावाट और यूनिट 3 से 575 मेगावाट बिजली उत्पन्न हुई है। इस प्रकार कुल उत्पादन 1,806 मेगावाट हुआ है। प्लांट की कुल क्षमता 1,980 मेगावाट है और तीनों यूनिट्स पूरी क्षमता के साथ संचालन में हैं।

वेदांता पॉवर के सीईओ रजिंदर एस. आहूजा ने बताया कि, “हमें पता है कि पंजाब को इस मौसम में किसानों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अधिकतम बिजली की जरूरत है। इसी को ध्यान में रखते हुए हम अपने प्लांट से लगातार और स्थिर बिजली आपूर्ति देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। मांग को देखते हुए हम कोयले के भंडार को लगातार बढ़ा रहे हैं, भले ही इसमें चुनौतियां हों। हम पंजाब के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हैं और इस मौसम में बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।”

गुरु गोबिंद सिंह सुपर थर्मल पावर प्लांट (जीजीएसएसटीपी), रोपड़ में कुल 593 मेगावाट बिजली उत्पन्न हुई है – यूनिट 3 से 149 मेगावाट, यूनिट 4 से 150 मेगावाट, यूनिट 5 और 6 से 147-147 मेगावाट, जबकि प्लांट की कुल क्षमता 840 मेगावाट है। लहरा मोहब्बत स्थित गुरु हरगोबिंद थर्मल प्लांट (जी एच टी पी) ने 920 मेगावाट की कुल क्षमता में से 596 मेगावाट बिजली उत्पन्न की – यूनिट 1 से 186 मेगावाट, यूनिट 2 से 177 मेगावाट और यूनिट 3 से 232 मेगावाट। गोइंदवाल साहिब स्थित गुरु अमरदास थर्मल प्लांट (जी ए टी पी) की यूनिट 1 से 249 मेगावाट का उत्पादन हुआ, जिसकी कुल क्षमता 540 मेगावाट है। एलएंडटी का राजपुरा थर्मल प्लांट ने 1,400 मेगावाट की कुल क्षमता में से 1,330 मेगावाट बिजली उत्पन्न की – यूनिट 1 से 654 मेगावाट और यूनिट 2 से 676 मेगावाट।