ग्रेन मार्किट का बार-बार दौरा करने वाले प्रशासक व अधिकारियों को इस तरफ भी एक नज़र मारनी चाहिए : कृष्ण लाल
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 23 मई :
जीएमसीएच, सेक्टर 16 की रोगी कल्याण समिति के सदस्य कृष्ण लाल, जो चण्डीगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता भी हैं, ने ग्रेन मार्किट स्थित सिविल डिस्पेंसरी की खस्ता हालत की तरफ चण्डीगढ़ के अधिकारियों ध्यान देने का आग्रह किया है।
उन्होंने बताया कि यहाँ लम्बी लम्बी घास उगी हुई है, गंदगी के ढेर लगे हुए हैं, पीछे की तरफ नीची जगह होने के कारण बरसाती पानी भी कई दिनों तक खड़ा रहता है जिससे असहनीय बदबू फैली हुई है व मच्छर भी पैदा होते हैं। उन्होंने कहा कि आम जनता वहां अपनी बीमारी का इलाज़ करने जाती है परन्तु वहां जाकर पता चलता है कि ये डिस्पेंसरी खुद ही बीमार है। उन्होंने कहा कि अधिकारी जिस प्रकार लोगों के घरों दुकानों में कूलर आदि चेक करके खड़े पानी एवं गंदगी का हज़ारों रुपए का जुर्माना ठोंक देते हैं, इसी प्रकार इस डिस्पेंसरी में फैली इस अव्यवस्था के लिए भी जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों पर भी जुर्माना लगाया जाना चाहिए।
कृष्ण लाल ने कहा कि प्रशासक सहित अन्य अधिकारीगण समय-समय पर ग्रेन मार्किट का दौरा करते रहते हैं, उन्हें इस डिस्पेंसरी का भी दौरा करना चाहिए। उन्होंने मुख्य अभियंता सीबी ओझा, जोकि स्वयं भी रोगी कल्याण समिति के सदस्य भी हैं, को सुझाव दिया कि डिस्पेंसरी की पीछे की जगह से घास कटवा कर व जगह को समतल करवा कर दिया जाए तो वहां पार्किंग के लिए काफी जगह उपलब्ध हो सकती है। उन्होंने कहा कि वे समिति की अगली बैठक में इस मुद्दे को उठाएंगे।