Wednesday, May 14

सिविल अस्पताल में बंद पड़े ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांटों की अनदेखी करने वाले अधिकारियों पर तुरंत कार्रवाई की जाए: बीरपाल, हैप्पी, सतीश

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 14 मई  :

बेगमपुरा टाइगर फोर्स के चेयरमैन तरसेम दीवाना और राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मपाल साहनेवाल के दिशा निर्देशों के अनुसार बेगमपुरा टाइगर फोर्स के पंजाब अध्यक्ष बीरपाल ठरोली और जिला अध्यक्ष हैप्पी फतेहगढ़ की अध्यक्षता में सिविल अस्पताल में करोड़ों रुपये से बने ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट को तुरंत चालू करने के लिए डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर आशिका जैन के माध्यम से मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान के नाम एक मांग पत्र भेजा गया। मांग पत्र में उन्होंने कहा कि आजकल सिविल अस्पताल होशियारपुर के अंदर स्वास्थ्य प्रबंध भगवान भरोसे ही चल रहे हैं। इस संबंध में फोर्स के पंजाब अध्यक्ष बीरपाल ठरोली और जिला अध्यक्ष हैप्पी फतेहगढ़ ने कहा कि सिविल अस्पताल होशियारपुर में दो ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट करोड़ों रुपये की लागत से स्थापित किए गए थे ताकि आपातकालीन स्थिति में मरीजों की जान बचाने के लिए जीवन रक्षक उपकरणों का तुरंत उपयोग किया जा सके। इस मकसद के लिए ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए सिविल अस्पताल के सभी कमरों में पाइपों के माध्यम से आपूर्ति देने का प्रबंध किया गया है। नेताओं ने कहा कि बेगमपुरा टाइगर फोर्स की टीम द्वारा इस ऑक्सीजन प्लांट की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए किए दौरे के दौरान यह देखा गया कि दोनों ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांटों की तालाबंदी की हुई है और यह काम करने की स्थिति में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पूछताछ करने से पता चला कि पिछले करीब एक साल से यह  दोनों ही प्लांट बंद पड़े हुए हैं। इनका मरीजों को कोई फायदा नहीं हो रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि आपातकालीन स्थिति में जीवन रक्षक उपकरण, दोनों ऑक्सीजन प्लांटों का लंबे समय से उपयोग में न होना, यह सिविल अस्पताल होशियारपुर के मौजूदा प्रशासक सीनियर एस.एम.ओ की केवल कार्यशैली ही नहीं, बल्कि उनकी प्रशासनिक योग्यता पर भी सवालिया निशान लगा रहे हैं। उन्होंने मांग की कि लंबे समय से बंद पड़े इन ऑक्सीजन प्लांटों को समय पर ठीक न करवाने के लिए सिविल अस्पताल होशियारपुर के गैर जिम्मेदार प्रशासक और अन्य अधिकारियों को मौजूदा सीट से तुरंत प्रभाव से हटाकर इन सभी के विरुद्ध सख्त विभागीय कार्रवाई और जीवन रक्षक उपकरणों को ठीक कराकर मरीजों के उपयोग योग्य बनाया जाए, जीवन रक्षक उपकरणों की चोरी की ओर ले जाने वाले हालातों की तुरंत और पूरी जांच करके दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई और अधिकारियों को उनकी गंभीर लापरवाही के लिए जिम्मेदार ठहराया जाए और तुरंत प्रशासन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। इस मौके पर अन्यों के अलावा अनिल कुमार बंटी प्रधान ब्लॉक हरियाणा भूंगा, सनी सीना प्रधान ब्लॉक चब्बेवाल, सतीश कुमार शेरगढ़ जिला सीनियर उप-प्रधान, भिंदा सीना, सतीश कुमार बसी बाहिद आदि हाजिर थे!