स्माइल फाउंडेशन ने विश्व रेडक्रास दिवस पर थैलेसीमिया बच्चों के लिए लगाया रक्त दान शिविर
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 08 मई :
स्माइल फाउंडेशन एवं जिला रेडक्रास सोसायटी के संयुक्त सहयोग से विश्व रेडक्रास दिवस एवं विश्व थैलेसीमिया दिवस के शुभ अवसर पर सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक में थैलेसीमिया बच्चों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन 7और 8 मई को किया गया । जिसमें 50 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से थैलेसीमिया बच्चों के लिए रक्तदान किया । मुख्य अतिथि सचिव रेडक्रास सोसायटी के रणदीप सिंह स्योकंद जी ने रक्तदाताओं को बैच लगाकर और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी विश्व रेडक्रास दिवस एवं विश्व थैलेसीमिया दिवस पर रक्तदान शिविर लगाकर मनाया गया। ताकि थैलेसीमिया बच्चों को ब्लड मिलने में कोई परेशानी ना आये। उन्होंने बताया की स्माइल फाउंडेशन संस्था यमुनानगर में रक्त दान शिविर और आपातकालीन स्थिति में रेडक्रास सोसायटी के साथ मिलकर रक्त उपलब्ध करवाती है जो कि एक बहुत की नेक कार्य है क्योंकि ब्लड का कोई विकल्प नहीं है एक एक इंसान ही एक इंसान को ब्लड दे सकता है और मरीज को नया जीवन दान देता है इसलिए रक्तदान को महादान कहा जाता है उन्होंने शहरवासियों से अपील की हर स्वस्थ इंसान को हर तीन महीने में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए और परिवार के बड़े बुजुर्गो के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर लगाकर समाज को जागरूक करना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने खुद भी थैलेसीमिया बच्चों के लिए रक्तदान किया । ब्लड बैंक से डाक्टर निशा गोराया ने कहा कि रक्त दान करना एक पुण्य का काम है एक यूनिट रक्तदान से तीन जिंदगियों को बचाया जा सकता है थैलेसीमिया बच्चों का भविष्य रक्तदाताओं के उपर निर्भर करता है समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन होता रहेगा तो बच्चों को समय पर ब्लड मिलता रहता है स्माइल फाउंडेशन के अध्यक्ष डाक्टर संजीव मैहता छिब्बर ने बताया कि उनकी संस्था का ये रेडक्रास सोसायटी के साथ मिलकर 169 वां रक्तदान शिविर है और संस्था ने लगभग 9000 यूनिट एकत्रित करके मरीजों को उपलब्ध करवा चुकी है। उन्होंने बताया कि उन्होंने खुद 111 बार ब्लड दे चुके है और स्माइल फाउंडेशन संस्था से जुड़े बहुत से सदस्यो रक्तदाताओं ने 50 से ज्यादा बार रक्तदान कर चुके हैं। इस रक्त दान शिविर में रेडक्रास सोसायटी से शशि भूषण,शीश पाल सोही, सुनीता शर्मा, जसबीर कंबोज, विजय सिंह स्माइल फाउंडेशन संस्था से अमन नरवाल रूपाखेड़ी ,राहुल दुरेजा ,सागर राणा,आकाश राणा आशू लोहट शिवा कुमार, सुनील भोला, अनिल शर्मा, राहुल सोनी, अरमान खान ,समीर खान, कुलदीप शर्मा, कपिल वोहरा प्रभजोत सिंह, देवी चंद,पंकज कंबोज,संजय कंबोज संजीव कंबोज, रूस्तम, अमन दीप सिंह,रोड सेफ्टी से गुलशन कुमार, गुलशन धीमान, अरुण कुमार,ने रक्त दान किया।