सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 07 मई :
डीएवी गर्ल्स कॉलेज में एनसीसी व एनएसएस यूनिट की ओर छात्राओं को मॉक ड्रिल के बारे में जानकारी दी गई। छात्राओ को मॉक ड्रिल पर आधारित शॉर्ट वीडियो भी दिखाई गईं कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ सुरिंद्र कौर ने ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। जिला उच्च शिक्षा अधिकारी सुमन भाटिया व गुरू नानक खालसा कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ प्रतिमा शर्मा मौके पर मौजूद रहीं।
डॉ सुरिंद्र कौर ने कहा कि इस समय किसी को भी पैनिक होने की जरूर नहीं है। मॉक ड्रिल के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए प्रशासन ने सहराहनीय कदम उठाया है। सभी प्रार्थना करें कि किसी को भी असामान्य परिस्थितियों का सामना न करना पडें। इस दौरान सुमन भाटिया ने भी छात्राओं को जागरूक किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ गीता शर्मा व डॉ नताशा बजाज ने सहयोग दिया।