Tuesday, May 6
  •  अन्य गोदाम में भंडारण के वक्त क्या गेहूं में नहीं है नमी : रामफल
  • आढती से चार-पांच कट्टो की सेटिंग हुई तो उसी गाड़ी के गेहूं को उतरवाया : जोगिंदर

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 06 मई  :

गेहूं खरीद कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है लेकिन उठान ढीला व्यवस्था ढीली है जबकि हरियाणा वेयरहाउसिंग गोदाम में दो दिन से 23 गाड़ियां भरी हुई खड़ी है जिसका उतरवाकर भंडारण नहीं किया जा रहा जिसको लेकर ट्रक ड्राइवर तथा मजदूरों ने अनेक आरोप लगाए हैं।

ट्रक चालक व मजदूरों की मां ने तो उनका कहना है कि जब तक रवि नमक सुपरवाइजर से सेटिंग नहीं हो जाती तो वह गेहूं नहीं उतरवाता और आढती भी खुशी से गेहूं के कट्टे उसकी मांग पर दे रहे हैं । मां मने ढंग स

वह गेहूं का भंडारण कर रहा है जबकि गोदाम भी सुबह 9:00 खोलना है तथा 5:00 बजे बंद कर देता है जबकि लेबर प्रातः 7:00 बजे आ जाती है वही बताया कि अगर ड्राइवर या आढती की सेटिंग नहीं है तो किसी भी कारण उसे गाड़ी को बीच में नामी बढ़कर रोक दिया जाता है जब आढती से उसकी बात करवाई जाती है तो वह दोबारा उतरवा लेता है खरीद एजेंसी का काम है कि वह अच्छी गेहूं गाड़ी में लोड करवा लेकिन अपनी जिम्मेदारी निभाने की बजाय हमें परेशान करते हैं और यह गरीबों को जाने वाला गेहूं जो बारिश में भीग कर खराब हो गया है  उसको भी लगवाने का काम कर रहे हैं । जबकि मामले में मजदूर भी परेशान है मजदूरों का कहना है कि उनकी मजदूरी नहीं बन नहीं बन रही मजदूर यूनियन  ने  भी आरोप लगाया है कि क्या सारी नमी हरियाणा वेयरहाउस के गोदाम में आ चुकी है अन्य एजेंसियां भी भंडारण कर रही है क्या वह गलत है? सूत्र तो यह भी बताते हैं की जब तक सेटिंग ना हो तब तक गेहूं गोदाम में नहीं  उतरवाया जाता मजबूरी में आढती गेहूं दे रहा है और शिकायत इसलिए नहीं कर रहा कि उनकी शिकायत पर कार्रवाई कौन करें? क्योंकि गेहूं बकाया है और काफी गेहूं अब खराब भी हो चुका है। 

 ट्रक ड्राइवर राकेश कथूरिया ने कहा  तीन दिन से गाड़ी खाली नहीं करवाई जबकि यहां जो रवि नाम वह मनमानी करता है जब आढती से सेटिंग हो जाती है तभी वह गाड़ी उतरवाता है नहीं तो गाड़ी को रिजेक्ट कर देता है इससे पूर्व बिना परखी मार ही गाड़ी को रिजेक्ट कर दिया था 2 घंटे बाद जब आढती से इसकी सेटिंग हुई तब गाड़ी को उतरवाया सेटिंग ना हो तो गाड़ी को बीच में रुकवा दिया जाता है।  4 से 5 कट्टे हर गाड़ी के लिए रवि मांग करता है। आढती अपनी खुशी से दे रहे हैं हम किसकी शिकायत करें ।

जोगिंदर सिंह ने कहा 2 दिन पूर्व नमी के नाम पर गाड़ी को वापस भेज दिया था आरती से सेटिंग हुई और इस गाड़ी का गेट पास और बनवा दिया तब उसका मॉइश्चराइजर भी सही हो गया ।

मजदूर जगपाल ने कहा कि वह जाखल के पास से ₹2500 गाड़ी का किराया भरकर आते हैं ₹1000 मजदूरी भी नहीं बन रही बिना सीजन के तो हमारे दो सौ रूपए भी मजदूरी बनना कठिन हो जाता है मामला सुलझाना चाहिए ।

मजदूर यूनियन के रामफल इंदौरा ने कहा  रिगो कंपनी के रवि अपनी मनमानी से काम करवा रहा है लेबर फ्री बैठी है नमी के नाम पर आढतियों से सेटिंग करता है क्या सारी नमी हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के गेहूं में आ गई है अन्य एजेंसियां खरीद रही हैं क्या उनमें नामी नहीं है? शाम तक समाधान नहीं हुआ तो वह मजदूर ले जाएंगे।

रिगो कंपनी के सुपरवाइजर रवि से बात की तो उन्होंने कहा 3 पॉइंट चल रहे हैं चार लोगों द्वारा हर कट्टे की  जांच की  जा रही है 12 नामी लेनी है बारिश आने के बाद में गेहूं ज्यादा भीगा हुआ आ रहा है। अभी तक दो गाड़ी रिजेक्ट की है गेहूं मांगने के आरोप झूठे हैं।

 खरीद इंचार्ज सतीश माथुर ने कहा हाल में बारिश हुई है नमी ज्यादा है सरकार के दिशा निर्देशन में काम कर रहे हैं। उतरवाने के नाम पर पांच कट्टे मांगने का  कोई मामला संज्ञान में नहीं है।

गोदाम प्रबंधक ओमप्रकाश ने कहा माल भीगा हुआ है तभी पॉइंट तीन लगाए गए है ज्यादा जांच नहीं हो पाती पांच कट्टे गेहूं नहीं मांगे गए ।