Tuesday, May 6

चण्डीगढ़ सफाई कर्मचारी यूनियन चुनाव : शामलाल घावरी के परिवार के बाद अब सफाई कर्मचारी नेता नीटू प्रधान ने भी मोनू बहोत को समर्थन दिया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  06 मई :

चण्डीगढ़ सफाई कर्मचारी यूनियन के चुनाव 11 मई को होने तय हुए हैं। मुकाबला युवा नेता मोनू बहोत व निवर्तमान प्रधान कृष्ण चड्ढा में है। मोनू बहोत को आज सेक्टर-25 से सफाई कर्मचारी नेता नीटू प्रधान, उनकी पत्नी उषा और समाजसेवी सुशील कुमार ने समर्थन देने की घोषणा करते हुए 5 लाख रूपए की आर्थिक मदद भी दी  इससे पहले मोनू बहोत को यूनियन के पूर्व प्रधान और कद्दावर नेता स्वर्गीय शामलाल घावरी के परिवार ने खुला समर्थन देने के साथ 51,000 की आर्थिक सहायता भी दी थी। मोनू बहोत ने इस अवसर पर कहा कि अगर वे प्रधान बने तो यह हर कर्मचारी की जीत होगी।