Friday, September 19

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 05 मई :

भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ (SBIOA) के त्रिवार्षिक आम चुनाव (2025–2028) में चुनाव समिति द्वारा घोषित परिणामों के अनुसार, प्रियव्रत एवं राजीव सरहिंदी के नेतृत्व वाली टीम ने 95% से अधिक पदों पर शानदार जीत हासिल की है।

प्रियव्रत महासचिव चुने गए हैं एवं राजीव सरहिंदी को अधिकारी संघ का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। हरविंदर सिंह एवं पंकज शर्मा उप महासचिव बने हैं। विनय सिन्हा, दिनेश गुप्ता, एवं हरबाग सिंह उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। गौरव शर्मा और रविंदरजीत सिंह को ऑर्गेनाइजिंग सचिव नियुक्त किया गया है, जबकि मुकेश कुमार उप वित सचिव बने हैं।

इस अवसर पर महासचिव प्रियव्रत ने कहा: “हम अपने सभी सदस्यों, सहयोगियों एवं समर्थकों के अथक प्रयासों और अटूट विश्वास के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। यह जीत समर्पण, प्रतिबद्धता और सतत प्रगति की दिशा में हमें आगे बढ़ने का जनादेश है। हम अधिकारियों की चिंताओं का उचित समाधान करवाकर अपने संघ, बैंक एवं देश को निरंतर प्रगति की दिशा में अग्रसर करने हेतु प्रयासरत रहेंगे।