- पानी के मुद्दे पर मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए धरने से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा तो नहीं हुआ?
- आआपा के कार्यकर्ताओं ने लाइव कवरेज के जरिए सारी इनफार्मेशन सोशल मीडिया पर सांझा कर दी जिस से डैम के कोने-कोने की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से कोई भी शरारती तत्व हासिल कर सकता है।
तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 02 मई :
भारत-पाकिस्तान के चलते तनाव के कारण सरहदी प्रदेश पंजाब के जितने भी डैम जा रिजर्वॉयर हैं दुश्मन के निशाने पर रहते हैं इसलिए सरकार इनकी सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखती है यहां तक की कोई भी आम आदमी इस क्षेत्र में फोटोग्राफी नहीं कर सकता और ना ही अपनी कोई गाड़ी पार्क कर सकता है पर कल मुख्यमंत्री ने पानी के मुद्दे को लेकर डैम पर धरना दिया और उनके कार्यकर्ताओं ने लाइव कवरेज के जरिए सारी इनफार्मेशन सोशल मीडिया पर सांझा कर दी जिस से डैम के कोने-कोने की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से कोई भी शरारती तत्व हासिल कर सकता है। यह एक राष्ट्रीय सुरक्षा में बहुत बड़ी भूल है इस और ध्यान देना जरूरी है।
इन बातों का परगटावा शिरोमणि अकाली दल बादल के सीनियर नेता संजीव तलवाड़ ने हमारे पत्रकार के साथ एक प्रेस वार्ता दौरान किया