- सुखबीर सिंह बादल को कनाडा चुनावों में लिबरल पार्टी की बंपर जीत से सीख लेनी चाहिए और तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए: करनैल सिंह पीरमोहम्मद
- अकाली दल को भी मार्क कार्नी जैसे मजबूत अकाली नेता की सख्त जरूरत है – पीरमोहम्मद
रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 30 अप्रैल :
शिरोमणि अकाली दल के पूर्व महासचिव एवं प्रवक्ता श्री करनैल सिंह पीरमोहम्मद ने एक बार फिर शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष श्री सुखबीर सिंह बादल को नेक सलाह देते हुए कहा है कि जिस प्रकार कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने समय की नजाकत को समझते हुए पार्टी और देश हित में त्यागपत्र देकर त्याग की भावना का परिचय दिया और अपनी लिबरल पार्टी को चौथी बार जीत दिलाई, उसी प्रकार श्री सुखबीर सिंह बादल को भी त्याग की भावना से पंजाब की क्षेत्रीय पार्टी शिरोमणि अकाली दल से तुरंत त्यागपत्र देकर 2027 के विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल की सरकार की नींव रखनी चाहिए और पंथक पार्टी के उत्थान के लिए आगे आना चाहिए। श्री करनैल सिंह पीरमोहम्मद ने कहा कि जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद मार्क कार्नी के नेतृत्व में कनाडा के चुनावों में लिबरल पार्टी का फिर से उभरना अकाली दल के लिए एक बड़ा सबक है कि अगर किसी नेता से पार्टी को नुकसान पहुंचता है तो नेता बदलने से पार्टी फिर से सतह पर आ सकती है। उन्होंने कहा कि
छह सप्ताह पहले नए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की नियुक्ति के साथ लिबरल पार्टी ने एक बार फिर ऐतिहासिक जीत हासिल की है। श्री करनैल सिंह पीरमोहम्मद ने 2025 के कनाडाई संसदीय चुनावों में चुने गए 22 पंजाबी सांसदों को बधाई दी: अनीता आनंद, बरदीश चग्गर, रूबी सहोता, मनिंदर सिद्धू, अमनदीप सोढ़ी, सुख धालीवाल, रणदीप सराय, अंजू ढिल्लों, इकविंदर सिंह गहिर, जसराज हल्लन, दलविंदर गिल, अमनप्रीत गिल, अर्पण खन्ना, टिम उप्पल, परम गिल, अमर सिंह गिल, अमर सिंह मेहराज, हरजीत सिंह गिल, सुखदीप कंग। गुरबख्श सैनी और परम बैंस!!आपकी जीत दुनिया भर में पंजाबी प्रवासियों के लिए बहुत गर्व की बात है, जो हमारे देश की ताकत, विशिष्टता और नेतृत्व को दर्शाती है।