Wednesday, April 30

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 30 अप्रैल :

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब के दीवान हॉल में सिख जनरल सरदार हरि सिंह नलवा का शहीदी दिवस मनाया। श्री अखंड पाठ साहिब के भोग के बाद सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के हजूरी रागी भाई गुरजिंदर सिंह के जत्थे ने गुरबानी कीर्तन किया और भाई गुरचरण सिंह ने अरदास की। इस दौरान गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब के कथावाचक भाई विशाल सिंह ने संगत को सरदार हरि सिंह नलवा के जीवन चरित्र से जोड़ा। उन्होंने कहा कि सिख समुदाय के महान सेनापति सरदार हरि सिंह नलवा ने अपनी बहादुरी से दुनिया को अपना लोहा मनवाया और खैबर दर्रे तक विजय हासिल की। उन्होंने कहा कि सिख राज्य की स्थापना में सरदार हरि सिंह नलवा का विशेष योगदान था। उन्होंने उन्हें सिख जनरल के जीवन से मार्गदर्शन लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर ढाडी व कविशर जत्थों ने गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब के दीवान हॉल में श्रद्धालुओं के लिए गुरु जस सर्वण (प्रशंसा प्रार्थना) का आयोजन किया।इस अवसर पर श्री दरबार साहिब के मैनेजर सतनाम सिंह रियाड, इंचार्ज  प्रजिंदर सिंह, अतिरिक्त मैनेजर. निशान सिंह जफरवाल, जसपाल सिंह ढड्डे, गुरतिंदरपाल सिंह, अजय सिंह, प्रचारक भाई तरसेम सिंह आदि उपस्थित थे। सरदार हरि सिंह नलवा के शहीदी दिवस के अवसर पर गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब दीवान हॉल में आयोजित गुरमत समागम के दौरान अरदास में भाग लेते श्रद्धालु।