Saturday, April 26

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 25 अप्रैल :

डीएवी गर्ल्स कॉलेज के वाणिज्य विभाग की ओर से स्टॉक मार्केट ऑपरेशंस विषय पर एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। तिलक राज चड्ढा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से आई एसोसिएट प्रोफेसर डॉ शैली गुप्ता व असिस्टेंट  प्रोफेसर अमन कुमार मुख्य वक्ता रहे। कॉलेज की कार्यवाह प्रिंसिपल डॉ सुरिंद्र कौर, कार्यक्रम कनवीनर डॉ मीनाक्षी सैनी व डॉ मोनिका शर्मा ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की।  

डॉ शैली गुप्ता ने कहा कि जब कोई स्टॉक में निवेश करता हैं, तो वह शेयरधारक बन जाता है। जो कि कंपनी के मुनाफे और विकास से लाभ अर्जित कर सकता है। उन्होंने कहा कि शेयर बाजार की मूल बातों को समझकर लाभ कमाया जा सकता है।  अमन कुमार ने कहा कि स्टॉक को सबसे लोकप्रिय निवेशों में से एक माना गया है। जो लोगों की संपत्ति बढ़ाने में मददगार साबित होता है। हालांकि स्टॉक मार्केट में कुछ जोखिम भी शामिल हैं। किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले, शेयर बाजार की बुनियादी बातों को समझने लेना चाहिए। साथ ही निवेश उद्देश्यों, जोखिम उठाने की क्षमता और निवेश क्षितिज पर विचार करना भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे कंपनी के वित्तीय विवरणों को देखकर भविष्य की संभावनाओं का विश्लेषण करें। साथ ही उन्होंने बाज़ार की जानकारी, कंपनी के बारे में रिसर्च, रिस्क मैनेजमेंट, सही समय पर एंट्री और एग्जिट, निवेश की अवधि, सही ब्रोकरेज का चयन, मार्केट के नियमों की समझ साहित अन्य टॉपिक पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में एम कॉम प्रथम वर्ष की छात्राओं ने भाग लिया। कार्यर्क्रम के सफल आयोजन में को-कनवीनर डॉ शिखा व डॉ मधु ने सहयोग दिया।