Thursday, April 24

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 23 अप्रैल :

उत्थान संस्थान में जम्मू कश्मीर के पहलगाम मे हुए आतंकी हमले मे मारे गए  निरपराध लोगो के प्रति  संस्थान की डायरेक्टर अंजू बाजपई, महान शिक्षाविद डॉक्टर पी के बाजपई , प्रधानाचार्य रविंद्र मिश्रा,स्वाति ठाकुर,सुमित सोनी, हनी तोमर,राजेश और दीपा सभी ने  संवेदना और श्रद्धांजलि अर्पित की व कहा कि   आतंकवाद एक भयावह समस्या है, जिससे निपटने के लिए समाज और सरकार को मिलकर काम करना होगा। जिससे इस समस्या से निदान पाया जा सके और इस तरह आतंकी हमले में  निर्दोष लोगो की जाने न जा सके

संस्थान ने इस आतंकी हमले की कठोर निंदा करते हुए कहा की हम सभी को आपस मे सौहार्द व भाईचारा बनाए रखना होगा।आतंकवादी साजिश का मुहतोड़ जवाब देना होगा। आतंकवाद ने पूरी दुनिया को डर और अनिश्चितता में जीने पर मजबूर कर दिया है। चाहे वो आम लोग हों, सरकारें हों या देश की अर्थव्यवस्था।आतंकवाद एक वैश्विक समस्या है, जिसने न सिर्फ देशों की सुरक्षा को खतरे में डाला  है, बल्कि समाज में भय, अस्थिरता और अविश्वास को भी फैलाया है ।यह हिंसा और डर फैलाने का एक तरीका है, आतंकवादियों  का कोई धर्म या मजहब नहीं होता है। आतंकवादी आतंकवादी ही होता है इसलिए हम सबको धर्म और मजहब से ऊपर उठकर आतंकवाद को समाप्त करने के लिए एकजुट होना होगा।साथ ही  सभी देशों को  एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ना होगा और कठोर नीतियाँ अपनानी होगी ताकि आतंकवाद को जड़ से खत्म किया जा सके ताकि आम नागरिक सुरक्षित और खुशहाल  जीवन जी सके।बहुत हुआ अब और नही यही भावना हम सब के अन्दर होनी चाहिए।