Thursday, May 8

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 23 अप्रैल :

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुखमिंदरपाल सिंह ग्रेवाल ने पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले पर कड़ा और स्पष्ट बयान जारी किया है। इस जघन्य हमले में 30 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका है, जिनमें विदेशी नागरिक भी शामिल हैं, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।ग्रेवाल ने इस हमले की कड़े से कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए इसे “न केवल मासूम नागरिकों पर, बल्कि भारत की आत्मा और संप्रभुता पर भीषण हमला” बताया। उन्होंने गहरी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि पर्यटकों से नाम और धर्म पूछकर उन्हें बेरहमी से गोली मारी गई, यह अमानवीयता की पराकाष्ठा है।उन्होंने कहा, “यह कोई साधारण आतंकी हमला नहीं है, बल्कि मानवता के दुश्मनों द्वारा अंजाम दी गई शुद्ध बर्बरता है। हमारे लोगों का खून जिस क्रूरता से बहाया गया है, उसका न्यायिक बदला ज़रूर लिया जाएगा।”

ग्रेवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह द्वारा लिए गए त्वरित निर्णयों की सराहना की, जो हालात का जायज़ा लेने श्रीनगर पहुँचे हैं, जहाँ उन्होंने उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठकें कीं और घायलों से मिलने अस्पताल भी जाएंगे। उन्होंने गृह मंत्रालय, खुफिया ब्यूरो और गृह सचिव के बीच तेज़ और प्रभावी समन्वय की भी प्रशंसा की और एनआईए को जांच सौंपे जाने के निर्णय का स्वागत किया।ग्रेवाल ने दो टूक शब्दों में कहा, “यह हमला आई.एस.आई. प्रायोजित आतंकी संगठनों की ओर से भारत की शांति, लोकतंत्र और राष्ट्रीय एकता पर सीधा हमला है। उन्हें स्पष्ट संदेश है—हम न डरते हैं, न झुकते हैं। हम उनकी चुनौती स्वीकार करते हैं। निर्दोष खून की हर बूंद का हिसाब होगा।”उन्होंने आगे कहा, “जो कायर बंदूक के पीछे छिपकर निहत्थे नागरिकों को मारते हैं, वे समझ लें कि उन्होंने एक अरब भारतीयों की फौलादी इच्छा-शक्ति को जगा दिया है। तुमने निर्दोष खून बहाया है—अब तुम्हें ऐसा सबक सिखाया जाएगा जो तुम कभी भूल नहीं पाओगे।”ग्रेवाल ने देशवासियों से इस दुखद घड़ी में एकजुटता, आक्रोश और संकल्प के साथ खड़े होने की अपील की और भरोसा दिलाया कि भारतीय जनता पार्टी पीड़ितों, उनके परिवारों और बहादुर सुरक्षाबलों के साथ चट्टान की तरह खड़ी है, जो दोषियों को न्याय के कठघरे तक पहुँचाएंगे।ग्रेवाल ने स्पष्ट किया कि इस रक्तपात का माकूल जवाब दिया जाएगा। भारत लोहा भी देगा, हौसला भी और न्याय भी।