डी.आर.एम.संजय साहू की अध्यक्षता में व्यापार विकास इकाई (बी.डी.यू) की वार्षिक बैठक का सफल आयोजन
रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 22 अप्रैल :
फिरोजपुर रेल मंडल के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि मंडल कार्यालय के सभागार में मंडल रेल प्रबंधक श्री संजय साहू की अध्यक्षता में व्यापार विकास इकाई (बी.डी.यू) की बैठक हुई। इस बैठक में सेतिया इंडस्ट्रीज, एवीजी लाॅगिस्टिक, गौरव इंटरप्राइजेज, टीसीएल, आईटीसी इंडस्ट्रीज, गेटवे, कॉन्कोर समेत विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों के फ्रेट ग्राहकों ने भाग लिया।बैठक में फिरोजपुर मंडल ने लोडिंग के आंकड़े प्रस्तुत किए। वित्त वर्ष 2024-25 में कुल लोडिंग 10.43 मीट्रिक टन थी जो पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की तुलना में 6.22 प्रतिशत अधिक है। मंडल द्वारा लोडिंग व अनलोडिंग की सुविधा हेतु दो नए गुड्स शेड बनाया जाएगा जिससे फ्रेट ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। कारोबारियों को बेहतर सुविधा देने के लिए मंडल के मालगोदामों का अपग्रेडेशन पर जोर दिया जा रहा है जिसके चलते मंडल में लगभग 390 करोड़ रूपये के कार्य किये जा रहे हैं। पड़ाव मैहना और बधाई बल्लम गढ़ स्टेशनों पर नए मालगोदाम विकसित करने का खाका तैयार किया गया है।मंडल रेल प्रबंधक श्री संजय साहू ने फ्रेट ग्राहकों को संबोधित करते हुए कहा कि व्यवसायिक संबंधों को बढ़ाने के लिए एक संयुक्त और समन्वित दृष्टिकोण अपनाना होगा। रेलवे और उद्योगों के बीच मजबूत साझेदारी से न केवल लोडिंग को बढ़ा सकते हैं बल्कि ग्राहकों की आवश्यकताओं को भी पूरा किया जा सकता हैं।इस बैठक में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/एफएस श्री मनु गर्ग, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री गुरुशरण पाठक तथा अन्य रेलवे अधिकारियों व पर्यवेक्षकों ने भाग लिया।