Wednesday, April 16

गुरुग्राम भूमि मामले के सिलसिले में मंगलवार को दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होने के बाद, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा ने कार्यवाही पर असंतोष व्यक्त किया और कहा कि मामले में कुछ भी ठोस नहीं है। उन्होंने जांच के शीघ्र निष्कर्ष की उम्मीद जताई।

  • वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी ने जमीन खरीदी थी
  • 2008 में गुरुग्राम के शिकोहपुर गांव में जमीन खरीदी थी
  • करीब 3 एकड़ जमीन 7.5 करोड़ रुपये में खरीदी गई थी
  • कुछ समय बाद हरियाणा के नगर नियोजन विभाग का नोटफिकेशन
  • इसी जमीन के 2.71 एकड़ हिस्से पर एक कॉलोनी बसाने का प्लान
  • वाड्रा की स्काईलाइट कंपनी ने DLF के साथ समझौता किया
  • 3 एकड़ जमीन 58 करोड़ रुपये में DLF को बेचने का समझौता
  • जमीन का सेल डीड DLF के पक्ष में रजिस्टर किया गया था
  • जमीन के सौदे में वाड्रा पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 15 अप्रैल :

ईडी ने हरियाणा में 2008 के एक जमीन सौदे से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कारोबारी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा से छह घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। वाड्रा दूसरी बार तलब किए जाने के बाद मंगलवार सुबह करीब 11 बजे ईडी के दिल्ली कार्यालय में पेश हुए और शाम 6 बजे के बाद चले गए। उन्हें बुधवार को फिर से तलब किया गया है. वाड्रा मध्य दिल्ली के सुजान सिंह पार्क स्थित अपने घर से 2 किलोमीटर पैदल चलकर एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित ईडी मुख्यालय पहुंचे।

रॉबर्ट वाड्रा ने केंद्र सरकार पर बदले की राजनीति व जाँच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि वो हमेशा से सारे सवालों के जवाब देते रहे हैं और आगे भी देंगे। 2008 में गुरुग्राम के शिकोहपुर रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी ‘स्काइलाइट हॉस्पिटैलिटी’ ने जमीन ख़रीदी थी। 7.5 करोड़ में क़रीब 3 एकड़ की जमीन ली गई। हरियाणा की तत्कालीन कॉन्ग्रेस सरकार ने कॉलोनी बनाने की अनुमति दी। इसके बाद ये जमीन रॉबर्ड वाड्रा की कंपनी ने DLF को 58 करोड़ रुपए में बेच दी।

ईडी को शक है कि इस जमीन को बेचने से जो पैसे मिले, वह गलत तरीके से कमाए गए थे। इसलिए, ईडी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वाड्रा को इतना फायदा कैसे हुआ। उस समय हरियाणा में कांग्रेस की सरकार थी और भूपिंदर सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री थे। वाड्रा मंगलवार सुबह अपने घर से ईडी ऑफिस तक पैदल गए।