प्रधानमंत्री मोदी व गृह मंत्री अमित शाह भारत की 140 करोड़ जनता के लिए अवतार का रूप: वीरेश शांडिल्य
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दु तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कैथल विश्राम गृह में खनन मंत्री कृष्ण पंवार को खनन माफियों के खिलाफ शिकंजा कसने की मुहिम पर दी बधाई
डेमोक्रेटिक फ्रंट, अंबाला – 10 अप्रैल :
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दु तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह न केवल इस भारत की 140 करोड़ जनता के लिए सुरक्षा कवच हैं बल्कि मोदी व शाह भारत के लिए अवतार साबित हुए। उपरोक्त शब्द वीरेश शांडिल्य ने कैथल विश्राम गृह में खनन मंत्री कृष्ण पंवार से मोदी व शाह को लेकर चल रही चर्चा के दौरान यह शब्द कहे। इस मौके पर एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के पंजाब प्रभारी सुरेंद्र पाल केके व सुरेंद्र अग्रवाल भी मौजूद थे। वीरेश शांडिल्य ने मोदी व शाह की जोड़ी को राम लक्ष्मण की जोड़ी बताया और कहा कि आज भारत मोदी व शाह के नेतृत्व में सुरक्षित है और वहीं मंत्री कृष्ण पंवार को बधाई दी कि उनके नेतृत्व में खनन माफियों के खिलाफ जोरदार मुहिम छेड़ी हुई है और इसका श्रेय उन्होंने हरियाणा के 36 बिरादरी के मुख्यमंत्री बन चुके नायब सैनी को भी दी। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दु तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि यह गर्व की बात है कि भारत के प्रधानमंत्री 14 अप्रैल को यमुनानगर पधार रहे हैं इसको लेकर उनका संगठन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हरियाणा की धरती पर स्वागत करता है।
वीरेश शांडिल्य ने खनन मंत्री कृष्ण पंवार को बधाई दी कि वह भाजपा शासन में दूसरी बार मंत्री हैं और प्रदेश हर बिरादरी का सम्मान व काम करते हैं। वीरेश शांडिल्य ने बताया कि कृष्ण पंवार उनके 30 वर्ष पुराने मित्र हैं और बहुत सीनियर विधायक हैं लेकिन आज भी उन्हें अहंकार छू नहीं सका और वीरेश शांडिल्य ने कृष्ण पंवार को अपने निवास अंबाला का भी कैथल विश्राम गृह में निमंत्रण दिया। वीरेश शांडिल्य ने हरियाणा के कई अहम विषयों पर पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्ण पंवार से चर्चा की और कहा कि आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी आज तक के तमाम 1966 के बाद बने मुख्यमंत्रियों के कामों के मुकाबले अपनी लकीर लंबा करने का काम कर रहे हैं और कृष्ण पंवार के माध्यम से नायब सैनी को बधाई दी जो वह जनहित के मामले में लगातार काम कर रहे हैं। वहीं वीरेश शांडिल्य 40 मिनट कृष्ण पंवार के साथ रहकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा की और कहा कि उनका संगठन विश्व हिन्दु तख्त भी हरियाणा की सरकार के साथ खड़ा है। कृष्ण पंवार भी वीरेश शांडिल्य की आतंकवाद के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम की प्रशंसा की।