Monday, April 7

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 07 अप्रैल :

जीवीएस इंटरनेशनल स्कूल, दुबेटा का 13वां स्थापना दिवस स्कूल प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित किये गये समारोह में मुख्यातिथि के रुप में इम्पीरियल कॉलेज के निर्देशक डॉ. कुलदीप आर्य, ओम चैरिटेबल ट्रस्ट के निर्देशक शेखर श्योराण, बी.आर. सी. सैके. स्कूल के निर्देशक धर्मबीर पिलानिया, कैप्टन जगबीर मलिक, सतीश पायल, बाड्या के राजेश कुमार उपस्थित हुए। स्कूल के निर्देशक सोनू पंघाल व प्रिंसीपल प्रदीप सूरा ने अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में सुबह हवन किया गया। छात्रों ने साईंस विषय पर प्रदर्शनी लगाई। सभी अतिथियों ने छात्रों द्वारा बनाये गये मॉडलों का अवलोकन करके छात्रों की मेहनत को खूब सराहा। छात्रों ने एक से बढक़र एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। अंत में लेखन प्रतियोगिता में बच्चों ने एक ही फॉन्ट में बखूबी लिखा। सभी अध्यापकगण व अभिभावकों ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।