Saturday, April 26

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 31 मार्च :

छात्राओं को स्व रोजगार के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित 15 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम सोमवार को संपन्न हो गई। कार्यक्रम का आयोजन डीएवी गर्ल्स कॉलेज के इंस्टीट्यूशलन इनोवेशन काउंसिल, इंक्यूबेशन स्किल डेवलपमेंट एंड इंप्लॉयमेंट जनरेशन सेल तथा मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम में भाग लेने वाली सभी छात्राओं को सर्टिफिकेट व जूट बैग प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ सुरिंद्र कौर, कार्यक्रम को-ओडिनेटर डॉ अनीता मौदगिल, आईसीसी कनवीनर विवेक ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर एंटरप्रेन्योरशिप एंड स्मॉल बिजनेस डेवलपमेंट के को-ओडिनेटर शोभित मैथानी, स्टेट हेड हरिमोहन, ट्रेनिंग पार्टनर रमन चावला सहित कॉलेज के टीचर्स ने छात्राओं को स्वरोजगार के बारे में थ्यूरी व प्रैक्टिकल नॉलेज प्रदान की।

डॉ सुरिंद्र कौर ने कहा स्व-रोजगार के लिए नवाचार और रचनात्मकता जरूरी है। स्टार्टअप शुरू करने में चुनौतियों के साथ उतार-चढ़ाव का सामना भी करना पडता है। किसी भी बिजनेस में सफल होने के लिए कडी मेहनत, दृढ संकल्प और सक्रिय दृष्टिकोण का होना बेहद जरूरी है। स्टार्टअप में निवेशकों की मदद के लिए बिजनेस आइडिया को परिभाषित करना जरूरी है। बाजार का अंनुसंधान के साथ विपणन रणनीति व व्यावसायिक ढांचा विकसित करना भी आवश्य है। उन्होंने कहा कि वर्कशाप में भाग लेने वाली 25 छात्राओं में से जो भी इनोवेटिव आइडिया के साथ अपना स्टार्टअप शुरू करना चाहती है, तो कॉलेज उसकी पूरी मदद करेगा। डॉ अनीता मौदगिल ने कहा कि स्टार्टअप शुरू करने के लिए छात्राएं जो उत्पाद व डिजाइन बनाएगी, उसका पेटेंट होना बेहद जरूरी है। इससे जहां उनका आइडिया सुरक्षित रहेगा,  वही वे भविष्य में कभी भी उस पर काम शुरू कर सकती है।

विवेक ने छात्राओं को बिजनेस प्लान तैयार करने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर एंटरप्रेन्योरशिप एंड स्मॉल बिजनेस डेवलपमेंट के को-ओडिनेटर शोभित मैथानी, स्टेट हेड हरिमोहन, ट्रेनिंग पार्टनर रमन चावला का आभार व्यक्त किया और कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ सुनीता कौशिक, निशी मदान, डॉ मीनाक्षी सैनी, पारूल सिंह, ममता थापर, मनिका सेठी, डॉ नताशा, कनिका गोयल, परमेश कुमार, डॉ रंजना देवी, मंजीत कौर, हर्ष शर्मा, अनु शर्मा, नेहा ठाकुर व इंद्रजीत ने सहयोग दिया।