Monday, March 31

अभियान का उद्देश्य लोगों में गैर-संचारी रोगों की जांच करना, समय रहते उनकी पहचान करना और उपचार शुरू करना है: सिविल सर्जन डॉ. पवन कुमार

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 28 मार्च :

स्वास्थ्य विभाग द्वारा गैर संचारी रोगों की पहचान एवं रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष स्क्रीनिंग अभियान के संबंध में सिविल सर्जन होशियारपुर डॉ. पवन कुमार शगोत्रा ​​द्वारा कम्युनिटी हेल्थ अफसरों (सीएचओ) के साथ बैठक की गई। इस दौरान सिविल सर्जन ने 20 फरवरी से शुरू हुए तथा 31 मार्च तक चलने वाले विशेष अभियान की समीक्षा की। इस दौरान सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. दविंदरपाल सिंह, सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. मनप्रीत कौर, जिला प्रोग्राम मैनेजर मोहम्मद आसिफ तथा अनुराधा ठाकुर भी मौजूद रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन ने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों में गैर संचारी रोगों की जांच कर समय रहते उनकी पहचान कर उपचार शुरू करना है, जिससे बीमारियों की बढ़ती दर और मौतों की संख्या में कमी लाई जा सके। उन्होंने सभी सीएचओ को यह सुनिश्चित करने को कहा कि आयुष्मान आरोग्य केन्द्रों में 30 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति की मधुमेह, उच्च रक्तचाप जैसी गैर-संचारी बीमारियों तथा तीन प्रकार के कैंसर – मुख, स्तन और सर्विकल कैंसर – के लिए जांच की जाए, ताकि इन बीमारियों की प्रारंभिक अवस्था में ही पहचान की जा सके और उचित उपचार शुरू किया जा सके।

सिविल सर्जन ने कहा कि गैर-संचारी रोग आमतौर पर दीर्घकालिक बीमारियां होती हैं, जिनसे ठीक होने में समय लगता है और ऐसी बीमारियों की निरंतर और समय पर जांच महत्वपूर्ण है। स्वस्थ जीवनशैली के साथ-साथ समय पर जांच गैर-संचारी रोगों की रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने लोगों से इस पहल का अधिक से अधिक लाभ उठाने और अपनी जांच कराने का आग्रह किया। उन्होंने अपील की कि 30 वर्ष से अधिक आयु का प्रत्येक व्यक्ति सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में जाकर अपनी निःशुल्क जांच करवाए।