19 मार्च को मीटिंग के बाद गिरफ्तार किए गए किसान पंजाब की जेलों से हुए रिहा: लखविंदर सिंह औलख
रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 28 मार्च :
बीकेई प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने बताया कि 19 मार्च को चंडीगढ़ में केंद्र के साथ किसानों की 7वें दौर की वार्ता के बाद पंजाब की भगवंत मान सरकार ने किसने की पीठ में छूरा घोंपते हुए मीटिंग के बाद उन्हें गिरफ्तार करके जेलों में भेजा। पुलिस बल से 401 दिनों से चल रहे किसानों के शांतिपूर्ण धरनो शंभू व खनौरी मोर्चे को खाली करवाया गया। पंजाब पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रालियों तंबुओं के बने हुए घरों को तहस-नहस करने के साथ-साथ उसमें पड़े हुए कूलर, पंखे, गैस सिलेंडर, एसी, फ्रिज, बर्तन, बिस्तर इत्यादि समान भी चोरी करवाए, जो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है। जपुजी साहिब के चल रहे अखंड जाप को बीच में रुकवाकर और चल रही अखंड ज्योत को बंद करके बानी की भी बेअदबी करवाई, किसान नेताओं के घरों में छापेमारी की। पंजाब में दहशत का माहौल बनाया। 19 मार्च से ही जगजीत सिंह डल्लेवाल जो कि चार महीने से आमरण अनशन पर थे, उन्होंने पानी पीना भी छोड़ दिया था। हम उनसे मिले तब उनकी हालत चिंताजनक थी, पानी न पीने की वजह से उनका गला सूख गया था, उनसे बोला भी नहीं जा रहा था, जिसको देखते हुए मान सरकार झुकी और सभी किसान नेताओं व किसानों को आज सुबह 3 बजे पंजाब की सभी जेलों से बिना शर्त रिहा किया। रिहा हुए किसान नेता सुबह जगजीत सिंह डल्लेवाल के पास पार्क हॉस्पिटल, पटियाला पहुंचे और उन्हें पानी पिलाया। उनका आमरण-अनशन अभी भी जारी है। औलख ने कहा कि शंभू व खनौरी बॉर्डरों से किसानों की ट्रैक्टर ट्रालियों व अन्य सामान जो भी पुलिस द्वारा तोड़ा गया है या चोरी करवाया गया है, किसानों के सारे सामान की मान सरकार से भरपाई करवाई जाएगी। 13 फरवरी 2024 से खनौरी बॉर्डर पर सिरसा जिले के किसान अपनी-अपनी ट्रैक्टर-ट्रालियों व तंबू लगाकर मोर्चे पर डटे हुए थे। 19 मार्च को मान सरकार की पुलिस द्वारा किसानों के समान की तोडफ़ोड़ व लूटमारी से हुए नुकसान की लिस्ट हमें ग्रामीणों ने दे दी है। किसानों के सामान की पूरी भरपाई मान सरकार से करवाई जाएगी। औलख ने कहा कि जल्द ही संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक (भारत) की देशभर की किसान जत्थेबंदियों की मीटिंग की जाएगी। उसके बाद दोनों फार्मों की मीटिंग करके आगे के कार्यक्रम का ऐलान किया जाएगा। इस मौके पर बीकेई प्रदेश महासचिव अंग्रेज सिंह कोटली, वरिंदर सिंह, राजेंद्र धंजू, करण अरोड़ा मौजूद रहे।