Saturday, March 29

आम आदमी पार्टी के राज में आम आदमी का क्या होगा??? : बेगमपुरा टाइगर फोर्स

  • पंजाब में यदि सेना के उच्च अधिकारियों के साथ इतनी बेरहमी से मारपीट हो सकती है, तो आम आदमी का क्या होगा: बेगमपुरा टाइगर फोर्स
  • पंजाब पुलिस द्वारा गठित एस.आई.टी में सेना के एक अधिकारी का होना बहुत जरूरी हैः राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मपाल साहनेवाल

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 26 मार्च :

बेगमपुरा टाइगर फोर्स के चेयरमैन तरसेम दीवाना के दिशा-निर्देशों के अनुसार, बेगमपुरा टाइगर फोर्स की एक आपातकालीन बैठक फोर्स के उप-कार्यालय बूथगढ़ जट्टा में फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मपाल साहनेवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में फोर्स के राष्ट्रीय वाईस चेयरमैन कृष्ण कुमार बईयेवाल विशेष रूप से उपस्थित हुए। बैठक को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि पंजाब पुलिस के कर्मचारियों द्वारा कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ और उनके बेटे की बेरहमी से पिटाई ने हर वर्ग के लोगों के दिलों में गहरा रोष भर दिया है। पंजाब का हर व्यक्ति यह सोचने पर मजबूर हो गया है कि यदि देश में भारतीय सेना के उच्च अधिकारियों के साथ इस तरह की बेरहमी से मारपीट हो सकती है, तो आम आदमी, गरीब वर्ग, या जिनकी सुरक्षा का जिम्मा पुलिस प्रशासन पर निर्भर करता है, उन लोगों के साथ कब क्या हो जाए और फिर न्याय की उम्मीद करना सब व्यर्थ है। कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ के साथ हुई बर्बरता ने लोगों को झिंझोड़ कर रख दिया है। आज के तेज-तर्रार युग में सोशल मीडिया ही परिवार क ी आवाज बना, लेकिन पुलिस के उच्च अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों ने सोचा कि शायद लीपापोती करके काम चल जाएगा, लेकिन पुलिस अधिकारियों को यह अंदाजा नहीं था कि अब मामला बहुत गलत जगह फंस गया है, यहां लीपापोती से काम नहीं चलेगा।

उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों द्वारा एक नाटक कर मुख्य आरोपियों को निलंबित करना, अज्ञात पुलिस पर मामला दर्ज करना, एक डी.सी. रैंक के अधिकारी से जांच करवाने जैसे अपनाए गए सभी हथकंडे लोगों के आक्रोश के सामने बेकार साबित हुए। उन्होंने कहा कि पंजाब के हर व्यक्ति के दिल में एक ही डर बैठ गया था कि अगर कर्नल बाठ को न्याय नहीं मिला तो आने वाले दिनों में पुलिस की मनमानी जरूरत से ज्यादा बढ़ जाएगी। आखिरकार लोगों के विरोध को ध्यान में रखते हुए पुलिस के डी.जी.पी ने उच्च स्तरीय एस.आई.टी बनाकर जांच करने के आदेश दे दिए, जबकि कर्नल बाठ का परिवार सी.बी.आई जांच की मांग कर रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस के जांच अधिकारी इस बात को ध्यान में रखते हुए जांच को कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ के विरोध में भी पेश कर सकते हैं, यह एक बहुत बड़ा खतरा है।

उन्होंने कहा कि चाहिए तो यह था कि इस एस.आई.टी में एक सदस्य भारतीय सेना का उच्च अधिकारी भी शामिल किया जाता, ताकि सचमुच न्याय होने की उम्मीद की जा सकती।

इस मौके पर औरों के अलावा देस राज लुधियाना, गुरनाम सिंह, बलवीर सिंह, किशन लाल रतनगढ़, सोम नाथ और राम जी दास आदि उपस्थित थे।