महिलाओं को जागरूक करना संस्था का एकमात्र उद्देश्य:-संदीप चौहान
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 22 मार्च :
गिविंग हार्ट्स फाऊंडेशंन तथा ब्रीम शिक्षा फाऊंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे सिलाई कोर्स के पूर्ण होने पर कोर्स में भाग लेने वाली महिलाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि गिविंग हार्ट्स फाऊंडेशंन की स्थापना के एक वर्ष पूर्ण होने और कोर्स करने वाली महिलाओं को सम्मानित करने के लिए यह विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यह कार्यक्रम संस्था के गांधी नगर सिलाई कढ़ाई सेंटर में आयोजित किया गया। सेंटर में 30 से भी अधिक महिलाओं व लड़कियों ने सिलाई का 4 महीने का कोर्स पूरा किया है। संस्था के संस्थापक संदीप चौहान ने कोर्स पूरा करने वाली महिलाओं को बधाई और शुभकामनाएं दी। संदीप ने बताया कि गिविंग हार्ट्स फाऊंडेशंन का उद्देश्य समाज उत्थान के कार्यों के लिए एकजुट होकर धरातल पर कार्य करना है। उन्होंने कहा कि उनकी संस्था पिछले एक वर्ष में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सकारात्मक प्रयास कर रही है और इस काम में सम्पूर्ण समाज का भरपूर सहयोग मिल रहा है। संदीप चौहान ने बताया कि संस्था द्वारा समय-समय पर महिला सशक्तिकरण को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है ताकि गृहणियों के लिए भी आजीविका के द्वार खुल सकें। इस मौके पर संस्थापक संदीप चौहान, सेक्रेटरी प्रवेश कुमारी, केंद्र की संचालिका मेनका चौहान,सुबोध एवं अन्य सहयोगी उपस्थित रहे।