Sunday, March 16

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 15 मार्च :

हिंदू पर्व महासभा, चण्डीगढ़ ने अमृतसर के खंडवाला इलाके में स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर पर देर रात ग्रेनेड से हमला किए जाने की घटना की कड़ी निंदा की है। संस्था के अध्यक्ष बीपी अरोड़ा एवं महासचिव कमलेश चंद्र सूरी ने  बताया कि मंदिर पर हमले को लेकर अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने पाकिस्तान एंगल का संकेत दिया है। अरोड़ा एवं सूरी ने कहा कि इस घटना के बाद  हिंदुओं में बहुत रोष है और उन्होंने मांग की कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए एवं भविष्य में मंदिरों और धार्मिक स्थलों की सख्ती से सुरक्षा का इंतजाम करना चाहिए। इस अवसर पर संस्था के मुख्य संरक्षक रमेश मल्होत्रा, वरिष्ठ उप प्रधान वाईके सरना, लक्ष्मी नारायण सिंगला, अजय कौशिक व रतनलाल आदि भी उपस्थित रहे।