डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 13 मार्च :
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) LHO चंडीगढ़ ने आज कमांड हॉस्पिटल चंडीमंदिर में एक कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) गतिविधि का आयोजन किया। इस अवसर पर बैंक ने कैंसर रोगियों के लिए चिकित्सा उपकरणों के उन्नयन हेतु धनराशि का चेक भेंट किया।
श्री कृष्ण शर्मा, चंडीगढ़ सर्कल मुख्य महाप्रबंधक (CGM), ने यह चेक कमांड हॉस्पिटल चंडीमंदिर कैंट के लेफ्टिनेंट जनरल मैथ्यू जैकब को सौंपा। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के अन्य उच्च अधिकारी श्री सुजीत कुमार, महाप्रबंधक (GM); श्री टीकम सिंह गहलोत, उप महाप्रबंधक (DGM, B&O), प्रशासनिक कार्यालय, पंचकूला; और श्री ऋषि कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक, RBO पंचकूला, सुश्री अवनीत कौर, मुख्य प्रबंधक चंडीमंदिर शाखा सम्मिलित रहे ।
यह राशि कमांड हॉस्पिटल में चिकित्सा सेवाओं के उन्नत उपकरणों के खरीद हेतु दिया गया है, जिससे उन्नत उपकरणों की खरीद संभव हो सकेगी और कैंसर रोगियों के इलाज व निदान की गुणवत्ता में सुधार होगा। यह पहल SBI की समाज के प्रति जिम्मेदारी और जनकल्याण के प्रति समर्पण को दर्शाती है।
इस अवसर पर श्री कृष्ण शर्मा ने अपने संबोधन में कहा, “SBI में, हम समाज की भलाई और सामुदायिक विकास को बढ़ावा देने में विश्वास रखते हैं। आज का यह योगदान गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता का एक महत्वपूर्ण कदम है और कैंसर उपचार जैसे महत्वपूर्ण उद्देश्य को सहयोग देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।