सांसद एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद पर हमला करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा न जाये: बेगमपुरा टाइगर फोर्स
तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 12 मार्च :
बेगमपुरा टाइगर फोर्स के चेयरमैन तरसेम दीवाना और राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मपाल साहनेवाल के निर्देशानुसार बेगमपुरा टाइगर फोर्स की एक आपात बैठक फोर्स के मुख्य कार्यालय भगत नगर, नज़दीक मॉडल टाउन होशियारपुर में फोर्स के धाकड़ पंजाब अध्यक्ष बीरपाल ठरोली की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में फोर्स के जिला सीनियर उप-प्रधान सतीश कुमार शेरगढ़ और अनिल कुमार बंटी प्रधान ब्लॉक हरियाणा भूंगा ने विशेष रूप से भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के प्रमुख और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजा द बीते दिनों मथुरा में दो एस.सी. बहनों की शादी में गुंडागर्दी करने वाले उच्च जाति के कुछ धनाढ्य लोगों के खिलाफ एस.सी. समाज को न्याय दिलाने के लिए मथुरा गए थे। वहां उनके और उनके साथियों पर कुछ जाति अभिमानी लोगों द्वारा जानलेवा हमला किया गया। उन्होंने कहा कि यह हमला बी.जे.पी सरकार की सोची-समझी साजिश है ताकि एस.सी. समाज की बात करने वाले नेताओं को डराया जाए या उनकी आवाज बंद की जाए। उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर रावण सांसद सहित जो नेता भारत में एस.सी. समाज के लोगों पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए काम कर रहे हैं, उनकी सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस समय देशभर में दलित, पिछड़े, आदिवासी और अल्पसंख्यक समाज के लोगों पर अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।’’
उन्होंने कहा कि एस.सी. समाज पर हमलों, हत्याओं, बलात्कारों और जातीय भेदभाव की घटनाओं में भारी वृद्धि हो रही है, जिससे एस.सी. समाज असुरक्षित महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि मथुरा में हो रहे एक कार्यक्रम में हुई घटना जिसमें नगीना से सांसद एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद और भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह पर हमला किया गया, इस पर एस.सी. समाज में भारी रोष पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त से सख्त कानून बनाए जाने चाहिए और अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार रोकथाम एक्ट (एस.सी./एस.टी.एक्ट) को प्रभावशाली ढंग से लागू किया जाना चाहिए ताकि ऐसी घिनौनी हरकत करने वालों को सख्त सजा दी जा सके। इस मौके पर औरों के अलावा कमलजीत मांझी, जस्सा नंदन दोआबा अध्यक्ष, बलदेव राज, सुखजीत, रोहित बद्धन, ढिल्लों बद्धन, अमनदीप, हनी बसी बाहिद, राहुल कलोता उप-प्रधान ब्लॉक भूंगा हरियाणा, मनप्रीत कलोता, कुलदीप सिंह आदि उपस्थित थे।