- अव्यवस्थाओं एवं असुविधाओं की भरमार के चलते कर्मचारियों से लेकर आम जनता भी खतरे में
- रात को असामाजिक तत्वों व नशेड़ियों का हो जाता है कब्ज़ा
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 07 मार्च :
बापूधाम कॉलोनी का संपर्क सेंटर एक असुरक्षित इमारत में चल रहा है और यहां पर अव्यवस्थाओं एवं असुविधाओं की भरमार के चलते कर्मचारियों से लेकर आम जनता भी खतरे में है। बापूधाम कॉलोनी की आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष कृष्ण लाल एवं महासचिव जेपी चौधरी तथा ललित रोहिल्ला ने आज यहाँ जारी एक प्रेस ब्यान में चंडीगढ़ के के मुख्य सचिव राजीव वर्मा से यहां स्वयं आकर हालत का जायजा लेने की गुजारिश करते हुए कहा है कि इस सेंटर की इमारत बेहद जर्जर हो चुकी है व खिड़कियां के शीशे टूटे हुए हैं, छत्त का प्लास्टर उखड़ा हुआ है व कभी भी नीचे मौजूद लोगों के सिर पर गिरता रहता है। जगह-जगह बाहरी दीवारों से ईंटे उखड़ी हुई व टूटी हुई हैं जिससे कोई भी असामाजिक तत्व यहां सेंधमारी कर सकते हैं। यहां 10-10 एसी लगे हुए हैं, परन्तु कोई एक भी चालू हालत में नहीं है। कूलर का फ़िल्टर भी कई दिनों से ख़राब है और पीने का पानी बदबू मारता है। सीवरेज ब्लॉक होने के कारण सारे टॉयलेट्स भी इस्तेमाल करने लायक नहीं हैं व वहां सफाई ना होने के कारण नरक का दृश्य उपस्थित होता है।
इन सबके अलावा रात के समय यहाँ बिजली व्यवस्था सुचारू ना होने के कारण अँधेरा छाए रहने से नशेड़ियों का जमावड़ा लग जाता है। इन सभी ने मुख्य सचिव से तत्काल इस तरफ ध्यान देने की मांग की है ताकि करोड़ों रुपए की सरकारी सम्पति बर्बाद होने की बजाए उसका जनता के भले के लिए बेहतर इस्तेमाल हो सके।